Gold News: यहाँ से निकला है सबसे ज़्यादा सोना, भारत का ये राज्य माना जाता है सोने की चिड़िया
कर्नाटक :- जैसा कि आपको पता है कि भारत में दिन प्रतिदिन सोने की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही है. सोना भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में एक मूल्यवान धातु है और हर साल लाखों टन गोल्ड निकाला जाता है. दुनिया के कई देशों में Gold की बड़ी- बड़ी खदानें भी है, जहां से इसे निकाला जाता है. भारत में भी सोने की बड़ी खदाने है. यदि आपको इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. हम आपको बताएंगे कि भारत में गोल्ड माइंस यानी कि सोने की खदाने कहां- कहां स्थित है.
भारत में यहां होता है सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन
भारत में Gold के खनन का एक लंबा इतिहास रहा है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार दुनिया में जब से सोने के खनन की शुरुआत हुई है, तब से अब तक करीब 2 लाख टन सोना निकाला जा चुका है. साल 2020 तक सोने की खदान का उत्पादन केवल 1.6 टन ही था. भारत में पिछले कई सालों से सोने की खोज में तेजी आई है और कई स्थानों पर किसकी खोज की जा रही है. देश में अधिकांश सोने के भंडार कर्नाटक में स्थित है. भारत में सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन भी इसी राज्य में होता है.
भारत में इन स्थानों पर है सोने के भंडार
यहां पर कोलार एहुट्टी और उटी नामक खानों से भारी मात्रा में सोना निकाला जा रहा है. भारत में कर्नाटक में सोने के 88 परसेंट भंडार है. इसके अलावा 12% गोल्ड रिजर्व आंध्र प्रदेश में भी स्थित है, जबकि 0.1 टन से कम भंडार झारखंड में पाए जाते हैं. कर्नाटक में स्थित कोलार गोल्ड फील्ड को साल 2001 में बंद कर दिया गया था. इतिहास की दृष्टि से देखी जाए तो इस खदान से 120 सालों के इतिहास में 800 टन से ज्यादा का Gold निकाला जा चुका है. भारत हर साल इन खदानों के जरिए 774 टन सोने की खपत की तुलना में करीब 1.6 टन सोने का उत्पादन करता है.