MC Stan Biography in Hindi: सड़कों पर रातें बिताकर MC Stan बने इंडिया के फेमस Hip- Hop रैपर सिंगर, जाने इनके Struggle की स्टोरी
नई दिल्ली, Biography :- यदि आप सभी लोग सलमान खान के Reality Show Big Boss को देखते है, तो आपको पता होगा कि हर साल इस शो में कुछ सेलिब्रिटी जाते हैं. साथ ही साथ कुछ ऐसे लोगों को भी बुलाया जाता है, जो इतने ज्यादा फेमस नहीं होते है. अबकी बार इस शो में MC Stan भी आए थे. बता दे कि वह एक मशहूर Hip- Hop Rapper Singer है. बहुत थोड़े ही समय में MC Stan ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. आज हम आप सभी लोगों को MC Stan Biography in Hindi के बारे में जानकारी देंगे कि कैसे वह एक HiP – Hop Rapper सिंगर बने.
- Full Name -MC Stan
- Real Name – Altaf Sheikh या Altaf tadvi
- Nickname – टुपक
- MC Stan Birth date – 30 August 1999
- Birthplace – Pune Maharashtra
- MC Stan – 23 years
- Profession – Rapper or Singer
- Religious – Muslim
- Married Status – Unmarried
- MC Stan Salary – 2 से 3 lakh Rupee
- Bigg Boss season 16 – Per week 7 lakh rupees Charge
- Youtube – 5.82 Million
- Facebook – 615k
- Instagram – 7.2 Million
MC Stan Net Worth
MC Stan ने पिछले कुछ सालों में YouTube और सोशल मीडिया के जरिए काफी कमाई की है. बता दे कि यह गले में जो Necklace पहनते हैं, उसकी कीमत तकरीबन 1.5 करोड रुपए के आसपास है. वही इन के जूतों की कीमत भी 80000 रूपये के आसपास होती है. इसी को देखकर अब इनकी Net Worth का अनुमान लगा सकते हैं. वैसे तो आधिकारिक रूप से इनकी NetWorth के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, परंतु फिर भी कुछ रिपोर्ट से पता चला है कि MC Stan की नेटवर्थ ₹16 करोड़ रूपये बताई जा रही है.
MC Stan Rapper Biography in Hindi
MC Stan का जन्म महाराष्ट्र पुणे में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. बता दें कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी. उनके परिवार के सदस्यों के बारे में भी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. MC Stan के अधिकतर गानों में मां Word का इस्तेमाल किया जाता है जिससे पता चलता है कि वह सबसे ज्यादा प्यार अपनी मां से ही करते हैं. उनका पालन पोषण पुणे के ताड़ीवाला रोड के एक मोहल्ले में हुआ. वही बचपन से ही उनके परिवार वाले Rap Song सोंग्स के खिलाफ थे. वह चाहते थे कि उनका बेटा रैप सॉन्ग ना गाए, परंतु जैसे-जैसे MC Stan को कामयाबी मिलती गई, वैसे-वैसे परिवार का सपोर्ट भी उन्हें मिलने लगा. MC Stan का रियल नाम अल्ताफ शेख है और इनका जन्म 30 August 1999 को पुणे में हुआ. मौजूदा समय में इनका नाम भारत के Famous Singer की List में शामिल है.
इन्होंने भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी अलग तरह की Popularity बनाई है. इस समय वह महज 23 साल के है. वहीं इनके करियर की बात की जाए, तो इन्होंने अपना करियर सन 2018 में शुरू किया था. इनका पहला गाना Wata सॉन्ग रिलीज हुआ था. इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया और इस समय गाने को यूट्यूब पर 21 करोड़ मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. MC Stan ने छोटी सी उम्र में ही बहुत ज्यादा कामयाबी हासिल कर ली है. आपने कुछ समय पहले ही MC Stan को Color’s के Famous फेमस रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में देखा था. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
MC Stan Education
MC Stan ने अपनी शुरुआती पढ़ाई महाराष्ट्र पुणे से ही शुरू की. इनको बचपन से ही पढ़ने के साथ- साथ Song गाने का भी काफी शौक था. इसी वजह से आगे चलकर इनका ध्यान पढ़ाई से हटता गया और गाने की तरफ बढ़ता गया. इन्हें सोंग्स और रेप में ज्यादा मजा आने लगा. इसी वजह से इनकी पढ़ाई बीच में छूट गई और इन्होंने Rap में ही अपना करियर बनाने की तरफ ध्यान दिया और यह आज एक सक्सेसफुल Rapper है.
MC Stan Song Name List
- कल है मेरा शौ
- येदे की चादर
- Fuck love
- रिग्रेट
- मां बाप
- इंसानियत
- खुआजा मत
- जेंडर
- दिन प्यार का
- लोकी
- खज्वे बिछड़ा
- अमीन
- होस में आ
- बता सॉन्ग
- तड़ीपार
- नुंबरकारी
Luxury Lifestyle Of MC Stan
- Air Jordan के जूते कीमत – 80 हजार रूपये
- Louis Vuitton की बैल्ट कीमत – 72,500 रूपये
- A Bathing APE की जैकेट कीमत – 41 हजार रूपये
- MC Stan Jewellery कीमत -1.5 करोड़ से अधिक
- Amiri Logo T-shirt कीमत – 31,000 रुपये
- Prada के चस्मे कीमत -37,500 रुपये
- Amiri Hoodie कीमत – 59,000 रुपये
- LV Shorts कीमत -63,000 रुपये
- Air Jordan off White कीमत – 2.25 लाख रुपये
MC Stan Struggle Story
MC Stan ने एक Successful Rapper बनने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. उन्होंने 12 साल की उम्र में पहली कव्वाली गई थी. Struggle के टाइम में इन्होंने बहुत सी राते Road पर बिताई है. इनके अतरंगी कपड़ों की वजह से लोग और रिश्तेदार भी इनको काफी ताना मारते थे, जिस वजह से इन्हें अपनी मां से भी पिटाई खानी पड़ती थी. रेप में आने से पहले इन्होंने बी बोइंग और बीट-बॉक्सिंग जैसी कला भी सीखी. इन्होंने इंडिया के मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी स्टेज शेयर किया है. MC Stan का पहला गाना Wata 2018 में YouTube पर लांच हुआ था. इस गाने की वजह से ही इन्हें काफी Popularity मिली और आम लोगों के बीच भी वह Famous हो गए.
मौजूदा समय में YouTube पर इस गाने को 23 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इनके पहले सॉन्ग के रिलीज के बाद ही इनका Emiway Bantai और Divine के साथ झगड़ा हो गया था. दोनों ने बदला लेने के लिए खुआज मत सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज कर दिया, जिसके लगभग 44 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. MC Stan दिसंबर 2019 में ASTAGHFIRULLAH नाम से सॉन्ग रिलीज किया था. इस गाने में उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष, आर्थिक परेशानियों और गलतियों का भी ज़िक्र किया. इस सॉन्ग के बाद से ही लोगों का इनके प्रति नजरिया ही बदल गया, दर्शकों का इन्हें बेशुमार प्यार मिलने लगा.
MC Stan Girlfriend
MC Stan एक Famous Rapper है और बहुत से लोग भी इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं. आप सभी लोगों ने BigBoss में भी देखा होगा कि इन्होंने बहुत बार अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र किया. उन्होंने बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम अनम शेख है और दोनों कई महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. MC Stan उन्हें प्यार से बूबा कहते है.
MC Stan का विवादों से भी पुराना नाता रहा है. उनकी EX गर्लफ्रेंड को लेकर भी विवाद की वजह से वह काफी चर्चाओं में आए थे. उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड आत्मा शेख पर आरोप लगाया था कि उसने अपने मैनेजर को MC Stan को पीटने के लिए भेजा था, जिसकी वजह से इनके चेहरे पर भी काफी निशान थे. Social Media पर भी यह मुद्दा काफी उछला था.
BigBoss -16 Season Winner
जब इन्होंने बिग बॉस सीजन 16 में हिस्सा लिया, तो सभी लोगों को लग रहा था कि यह एक- दो हफ्तों से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे. किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह बिग बॉस सीजन 16 के विनर बनेंगे. यहां तक कि सलमान खान को भी यकीन नहीं हुआ कि एमसी स्टैंड ने बिग बॉस सीजन 16 को जीत लिया है उन्हें भी लग रहा था कि फाइनल टक्कर प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे के बीच में ही होगी. सलमान खान ने कहा था कि प्रियंका चौधरी जीतेगी, परंतु ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि प्रियंका चौधरी को इतने वोट नहीं मिले, जितने शिव ठाकरे और MC Stan को मिले.
MC Stan को विनर बनने के बाद सलमान खान ने उन्हें अपने हाथों से एक चमचमाती ट्रॉफी दी. इस ट्रॉफी में हीरे जड़े हुए हैं इस ट्रॉफी की कीमत 9 लाख 34000 रूपये बताई जा रही है. साथ ही MC Stan को प्राइज मनी के रूप में भी 31 लाख रूपये से ज्यादा रुपए मिले. MC Stan BigBoss के विनर बने तो उन्हें Social Media पर खूब सारी बधाइयां दे रहे थे.
उन्होंने अपने घर पर भी एक बहुत बड़ी पार्टी भी रखी थी, जिसमें उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को बुलाया. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
Frequently Asked Questions
Question 1) MC Stan का रियल नाम क्या है ?
Answer : अल्ताफ शेख.
Question 2) MC Stan की Net Worth कितनी है?
Answer : वैसे तो इस बारे में इनकी तरफ से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई. कई मीडिया रिपोर्ट में 16 करोड रुपए के आसपास इनकी नेटवर्थ बताई गई है.
Question 3) MC Stan का पहला सॉन्ग कब आया था?
Answer : सन 2018 में
Question 4) MC Stan की डेट ऑफ बर्थ क्या है ?
Answer : 30 August 1999.
Question 5) Bigboss -16 का Winner कौन है?
Answer : MC Stan.