Medicine Price: मरीजों के हित में बड़ा फैंसला, अब दवा खरीद पर मिलेगी 50 से 80 फीसदी की छूट
नई दिल्ली, Medicine Price :- मौजूदा समय में अधिकतर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है. इसी वजह से आजकल हर व्यक्ति को दवाओं की आवश्यकता पड़ती है. Health को लेकर भी लोगों में काफी ज्यादा सक्रियता बढ़ गई है. इस वजह से अपनी इनकम का एक बड़ा हिस्सा लोगों को अपनी बीमारियों पर खर्च करना पड़ता है. इसके विपरीत, यदि लोगों को सस्ती दरों पर ही इलाज उपलब्ध हो जाए तो यह उनके लिए काफी अच्छा होगा. इससे ना केवल हर व्यक्ति अपनी बीमारी का इलाज करवा पाएगा, बल्कि उनकी इनकम का एक बड़ा हिस्सा भी दवाइयों पर खर्च नहीं होगा.
दवाओं की कीमतों में आएगी कमी
दवा कंपनियों की तरफ से जारी की गई दवा की कीमतें लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित करती है. अब एक दवा कंपनी ने लोगों को राहत देते हुए दवाओं की कीमतों में कमी की है. बता दें कि फार्मेसी श्रृंखला चलाने वाली कंपनी मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड पेटेंट मुक्त 500 से भी ज्यादा चिकित्सकीय और गंभीर बीमारियों की दवाई अपने Brand के अंतर्गत Sale करती है. अब Company की तरफ से दावा किया गया है कि वह इन दवाइयों पर 50 से 80% तक की छूट ग्राहकों को देगी.
3 महीनों के बाद 800 दवाइयों पर दी जाएगी छूट
मेडप्लस के प्रबंधक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मधुकर रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी की तरफ से ग्राहकों को फायदा देने के लिए बिना पेटेंट की उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयों के निर्माण के लिए कई बड़ी कंपनियों के साथ करार किया गया है. शुरुआती दौर में कंपनी की तरफ से 500 से ज्यादा चिकित्सकीय और पुरानी बीमारियों की दवाओं पर छूट प्रदान की जाएगी. इसके बाद अगले 3 महीने में 800 दवाइयों पर कंपनी की तरफ से छूट दी जाएगी.
जल्द नई हजार फार्मेसी खोलेगी कंपनी
Company की तरफ से जिन बीमारियों की दवाओं की कीमतों में कमी की गई है उनमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह और गुर्दे की बीमारियां भी शामिल है. वही कंपनी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि मौजूदा समय में कंपनी 7 राज्यों में 4000 Store संचालित कर रही है. वहीं इसी साल 800 से 1000 नई फार्मेसी खोलने की तैयारी भी काफी जोरों शोरों से चल रही है. इससे Company के स्टोर की कुल संख्या बढ़कर 4.5 हजार तक हो जाएगी.