योजना

Mera Bill Mera Adhikar: इस सरकारी App को डाउनलोड करने पर सरकार देगी 1 करोड़ का इनाम, जाने क्या है केंद्र सरकार की ये नई योजना

नई दिल्ली, Mera Bill Mera Adhikar :- अब आप केवल 200 रुपए की लागत पर एक करोड रुपए तक का Cash Prize जीत सकते हैं. जी हां यह बिल्कुल सच है. भारत सरकार के द्वारा ” मेरा बिल मेरा अधिकार” नाम से एक Scheme शुरू की जा रही है. सरकार के द्वारा इस स्कीम को 1 सितंबर 2023 यानी आज से शुरू किया जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह एक GST Scheme है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

modi 2 1

Mera Bill Mera Adhikar Scheme

इस Scheme के अंतर्गत आपको 200 रूपये या उसे अधिक के किसी भी समान का GST चालान Upload करना होगा तथा उस पर आपको कैश प्राइज जीतने का मौका मिलेगा. सरकार के द्वारा इस स्कीम को चलाने का उद्देश्य ग्राहकों में प्रत्येक खरीद के बिल जीएसटी चालान मांगने के चलन को बढ़ावा देना है. इस GST Invoice Initiative Scheme को Launch करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों का भी सहयोग लिया है.

इन राज्यों में शुरू होगी स्कीम

जीएसटी चालान इनिशिएटिव स्कीम को शुरू में तीन राज्यों तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों में Pilot Project के तहत Launch किया जाएगा. शुरुआत में इस स्कीम को असम, हरियाणा और गुजरात तथा केंद्र शासित प्रदेशों पुडुचेरी, दादर नगर हवेली और दमन और दीव में लॉन्च किया जाएगा. जीएसटी सप्लायर की तरफ से ग्राहकों को सभी B2C इनवॉइस उपलब्ध कराए जाएगे. इन इन्वॉयस की Minimum Value 200 रूपये निर्धारित की गई है.

ऐसे करें चलाना अपलोड

जीएसटी इन्वॉयस को IOS तथा एंड्रॉयड के साथ – साथ वेब पोर्टल web.merabill.gst.gov.in पर प्राप्त Mobile Application “मेरा बिल मेरा आधार” पर अपलोड किया जा सकता है. प्रत्येक व्यक्ति हर महीने में ज्यादा से ज्यादा 25 चालान Upload कर सकता है. आपको बता दे की हर एक अपलोड किए गए चालान को एक एक्नॉलेजमेंट रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसका उपयोग पुरस्कार के Draw के लिए किया जाएगा. यह लकी ड्रा मासिक आधार पर निकाला जाएगा. Last Month के दौरान जारी किए गए सभी B2C चालान जो अगले महीने की तारीख तक अपलोड किए जाएंगे वह इस ड्रॉ के लिए Eligible होंगे. चालान अपलोड करते वक्त सप्लायर को GSTIN चालान संख्या, चालान की तारीख, चालान की वैल्यू और ग्राहक का राज्य/केंद्र शासित प्रदेश आदि जानकारियां उपलब्ध करानी होगी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button