Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा मे किसानों को बड़ा तोहफा, 31 जुलाई तक ये फॉर्म भरने पर मिलेंगे इतने रुपये
चंडीगढ़ :- जैसा कि आपको पता है कि केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार की तरफ से भी किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. चाहे कैसी भी स्थिति क्यों ना हो प्रदेश सरकार हमेशा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है. कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की चंडीगढ़ में भारतीय किसान संघ हरियाणा के पदाधिकारियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ अहम Meeting हुई. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
ये फॉर्म भरने पर किसानों को मिलेंगे 100 रूपये
इस दौरान पदाधिकारियों की तरफ से CM को कई प्रकार के सुझाव भी दिए गए. जिन पर बिंदु विचार चर्चा हुई और अधिकतर पर सभी की सहमति भी बनी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस से वार्तालाप की. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब किसानों को साल में दो बार मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जमीन का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना होगा. अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि जो भी किसान अपनी जमीन का पंजीकरण 31 July तक करवा लेते हैं, उन किसानों को Government की तरफ से 100 रूपये दिए जाएंगे.