Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
सिरसा न्यूज़

Meri Fasal Mera Byora: मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बड़ा गोलमाल, खेत का मालिक कोई पोर्टल पर पंजीकरण किसी का

सिरसा, Meri Fasal Mera Byora :- हरियाणा सरकार ने किसानों की आर्थिक सहायता के लिए “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल लॉन्च किया हुआ है. सरकार द्वारा यह योजना किसानों की आपदा से नष्ट हुई फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए लागू की गई थी. लेकिन अब इस योजना से जुड़े घोटाले सामने आ रहे हैं. यह घोटाले आम नागरिकों के द्वारा नहीं बल्कि सरकार व प्रशासन के लोग ही मिलकर कर रहे हैं. भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने इस बारे में जानकारी दी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

kisan 3

किसानों के साथ कर रहे धोखाधड़ी

लखविंदर सिंह औलख ने जानकारी देते हुए बताया कि “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” Portal के माध्यम से सरकार व प्रशासन के कुछ लोग मिलकर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. इस धोखाधड़ी से संबंधित अब तक कई शिकायतें आ चुकी हैं. कलांवली हलका प्रधान नथा सिंह झोरड़रोही ने रोड़ी थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई है. इस शिकायत में बताया गया है कि देसू खुर्द गांव के कई किसानों की सैकड़ो एकड़ फसल का पंजीकरण “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” Portal गलत तरीके से करवा लिया गया है.

सरकारी लोग ही कर रहे धोखाधड़ी 

13 October को नथा सिंह ने रोड़ी थाना में अपनी उपज नहीं बेच पाने के कारण शिकायत दर्ज करवाई है. देसु खुर्द निवासी लाभ सिंह, दर्शन सिंह, बंता सिंह, अमृतपाल सिंह सहित कई किसानों की फसलों का Registration अपने नाम से करवा लिया है. किसानों के साथ हो रहे धोखे का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि सरकार और प्रशासन के लोग ही हैं. औलख ने कहा कि सरकारी लोग ही किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.

मजबूरीवश उठाना पड़ेगा संघर्ष का रास्ता

सरकार ने आदेश देते हुए कहा है अगर सच में सरकार व प्रशासन Portal के प्रति ईमानदार है तो तुरंत प्रभाव से दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा, और कानूनी कार्यवाही की जाएगी. औलख ने कहा कि शान हो या कोई सरकारी अधिकारी  दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएं. औलख का कहना है कि यदि सरकार कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाएगी तो उन्हें ही मजबूरीवश संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button