मौसम विभाग ने किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी, किसान भाई इन बातों का रखे विशेष ध्यान
नई दिल्ली :- बेमौसम हुई बारिश से हरियाणा तथा पंजाब सहित देश के अनेक राज्यों में रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है . रविवार को ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 6 जिलों में करीब 62,000 हेक्टेयर में फसल को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है.
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने कहा है कि 21 मार्च को भी उत्तर प्रदेश के साथ – साथ मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आंध्र प्रदेश तथा उत्तराखंड के किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में मौसम विभाग ने किसानों को फिलहाल फसल की कटाई नहीं करने की सलाह दी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम साफ होने पर ही किसान भाई फसल की कटाई करें.
फसल की कटाई के मौसम में इतनी बारिश
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मौसम में पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अधिक बारिश हुई है. IMD के आंकड़ों के अनुसार गेहूं के इलाकों में इस बार 137 से 10,000 % अधिक वर्षा हुई है. आमतौर पर गेहूं के उत्पादन इलाकों में इतनी ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिलती है. पिछले वर्षों के आंकड़ों को देखें तो इस समय उत्तर प्रदेश में जो सामान्य बारिश होती थी, उससे 5 हजार प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा पंजाब, वेस्टर्न यूपी, ईस्टर्न यूपी, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तरी – पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में सामान्य से करीब 137 से 10000 फीसदी अधिक वर्षा हुई है.
23 – 24 मार्च को भी बारिश की संभावना
इन इलाकों में फसल का नुकसान अत्यधिक हो सकता है. मैदानी इलाकों में गेहूं और रबी की फसल को नुकसान हुआ है. वही, आपको बता दें कि पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि के कारण हॉर्टिकल्चर को अत्यधिक नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि आने वाली 23 – 24 मार्च को भी मौसम खराब रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं.