Metro New Rule: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए आई नई मुसीबत, अब QR Code से खुलेगा मेट्रो का गेट
नई दिल्ली, Metro New Rule :- यदि आप भी भारत देश के निवासी हैं तो आपको बता दें कि ताजनगरी आगरा में मेट्रो सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो चुकी है. ऐसे में आपको बता दें कि 21 जनवरी के बाद मेट्रो शुरु होने के लिए तैयार होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के अंतिम हफ्ते में इसका उद्घाटन करने वाले हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आगरा मेट्रो में यात्रियों के लिए टिकट के रूप में टोकन को प्रमुखता नहीं दी है. आपको बता दें कि यहां QR कोड जारी किया जाएगा.
यात्रियों को मिलेंगे QR कोड
यात्री इस आगरा मेट्रो ऐप कों Online जारी कर सकते हैं. टिकट अकाउंट से भी उन्हेंQR कोड ही मिलेंगे कोड को टर्न स्टाइल गेट पर Scan करना होगा. मेट्रो के उप महा प्रबंधक जनसंघ पंचानन मिश्रा ने कहा कि प्रायोरिटी कॉरिडोर में फरवरी के लास्ट Week में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी. मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट के रूप में क्यूआर कोड दिए जायेंगे. आपको बता दे कि यात्री आगरा मेट्रो ऐप से इसको आसानी से ले सकते है. उन्हें App में सफर शुरू करने वाले स्टेशन से पहुंचने वाले स्टेशन को सेलेक्ट करना होगा.
Gate पर Scan करना होगा QR Code
ऑटोमेटिक निश्चित दूरी की धनराशि स्क्रीन पर आ जाएगी जिसके बाद आप पेमेंट (Payment) करेंगे. क्यूआर कोड स्क्रीन पर आएंगे और इस QR कोड को टर्न स्टाइल गेट पर Scan करना होगा. गेट अपने आप खुल जाएंगे वहीं टिकट अकाउंट पर भी यात्री कैश ऑनलाइन कार्ड इत्यादि में पेमेंट कर पाएंगे उन्हें क्यूआर कोड की पर्ची दी जाएगी. मेट्रो सेवा शुरू होने के 2 महीने बाद कार्ड सेवा शुरू होगी. इसमें यात्री आसानी से अपना कार्ड बनवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां कर ली गई है. शुरुआती दिनों में भीड़ ज्यादा होगी उसके बाद प्रायोरिटी कॉरिडोर में लोगों का दबाव कम हो जाएगा.
Station के अनुसार देना होगा किराया
कानपुर में भी शुरुआती दिनों काफी भीड़ हुई थीं. पंचानन मिश्रा ने कहा कि एक स्टेशन की यात्रा के लिए ₹10 दो स्टेशन की यात्रा के लिए ₹15 तीन स्टेशन की यात्रा के लिए ₹20 खर्च करने पड़ेंगे और वही 7 से 9 स्टेशन की यात्रा के लिए ₹30 और 10 से 13 स्टेशन की यात्रा के लिए ₹40 किराए रहेंगे और 14 से 17 स्टेशन की यात्रा के लिए₹50 देने होंगे. 18 या उससे ज्यादा Station के लिए ₹60 किराया होगा.