Metro News: मेट्रो ने आम जनता को बड़ा तोहफा, अब ट्रेन में ही सेलिब्रेट कर सकेंगे बर्थडे फंक्शन
नई दिल्ली, Metro News :- यदि आप सोचते हैं कि मेट्रो ट्रेन केवल आपको यात्रा करने के लिए है तो आप बिल्कुल गलत है. जी हां अब आप मेट्रो में बर्थडे पार्टी भी सेलिब्रेट (Celebrated) कर सकते हैं. इसके साथ ही आप तो मेट्रो में ही प्री वेडिंग फंक्शन भी कर सकते हैं और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी इनवाइट कर सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दे की नोएडा मेट्रो आपको चलती मेट्रो ट्रेन में जन्मदिन से लेकर शादी के फंक्शन करने की भी छूट दे रही है. अब आप चलती मेट्रो में केक काटने से लेकर रिंग सेरेमनीतथा प्री वेडिंग फेस्टिवल्स को भी सेलिब्रेट कर सकते हैं.
मेट्रो में फंक्शन सेलिब्रेट
नोएडा मेट्रो में कोई भी फंक्शन करने के लिए आपको एनएमआरसी की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. इसके बाद आप आराम से अपना फंक्शन इंजॉय कर सकते हैं.हालांकि इसके लिए आपको हर घंटे का चार्ज देना होगा. मेट्रो में फंक्शन करने के लिए आपको चार कैटिगरीज (Categories) दी जाती है.
केटेगरी फर्स्ट तथा सेकंड
कैटिगरी नंबर फर्स्ट में आप 8000 रुपए प्रति घंटा चार्ज मे चलती मेट्रो ट्रेन के बिना सजे हुए कोच में बर्थडे मना सकते हैं. इस दौरान यह मेट्रो सेक्टर 51 से डिपो के बीच में फेरे लगाती रहेगी. केटेगरी दो में आप खड़ी मेट्रो ट्रेन में सेलिब्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको 5000 रुपए प्रति घंटा चार्ज देना होगा.
केटेगरी 3 तथा 4
केटेगरी नंबर तीन में आपको चलती मेट्रो का सजा हुआ कोच मिलेगा. डेकोरेट कोच में सेलिब्रेशन के लिए आपको 10,000 रुपए प्रति घंटा चार्ज देना होगा.कैटिगरी नंबर 4 का किराया 7,000 रुपए प्रति घंटा होता है. इसमें आपको सजा हुआ कोच तो मिलेगा परंतु इसमें ट्रेन चलेगी नहीं बल्कि एक स्थान पर खड़ी रहेगी. कोई भी व्यक्ति चलती ट्रेन में एक, जबकि खड़ी ट्रेन में अधिकतम 4 कोच के लिए आवेदन कर सकता है. यदि किसी को भी अपने मन मुताबिक कोई डेकोरेशन करनी है तो उसके लिए अलग से खर्च करना पड़ेगा.
मिलेगी ये सुविधाएं
मेट्रो कोच में आपको जादूगर तथा टैटू आर्टिस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है. मेट्रो ट्रेन में आप वीक डेज में सुबह 11:00 से शाम के 5:00 तक और तथा रविवार को पूरे दिन में खड़ी मेट्रो में सारा दिन अपने फंक्शन एंजॉय कर सकते हैं. एक कोच में आप बच्चे तथा बुजुर्गों सहित 50 लोगों का सेलिब्रेशन कर सकते हैं. एनएमआरसी के नियमों के मुताबिक फंक्शन में शामिल होने वाले रिश्तेदार तथा दोस्तों को आप मेट्रो ट्रेन के अंदर फ्री कुक्ड पैकेट फूड भी खिला सकते हैं. इसके अलावाआपको यहाँ सॉफ्ट ड्रिंक भी सर्व ( Serve) की जाती है. नोएडा मेट्रो की तरफ से इस सेलिब्रेशन के लिए मेट्रो कोच के अंदर एक सेंटर टेबल और कुछ डस्टबिन तथा एक हाउसकीपिंग स्टाफ की सुविधा भी दी जाती है. हालांकि इस दौरान आप पेट्स (Pets) नहीं ले जा सकते है.