Metro Ticket Online: अब घर बैठे WhatsApp से मिलेगा मेट्रो टिकट, स्टेशन जाने का झंझट खत्म
नई दिल्ली :- Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सएप बिजनेस में बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और पुणे के Metro रेल ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप शुरू की है. इस पार्टनरशिप में कंपनी द्वारा एक WhatsApp Chatbot लॉन्च किया जाएगा, जिस की सहायता से यात्री अब व्हाट्सएप से ही अपनी Metro टिकट को बुक कर सकेंगे.
अब घर बैठे बुक कर सकते हैं Metro Ticket
क्या आप भी अपने शहर की मेट्रो ट्रेन से हर रोज सफर करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है. क्योंकि अब आपको Metro टिकट खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी. आप मेट्रो स्टेशन पर जाए बिना ही अपनी मेट्रो की टिकट को बुक करवा सकते हैं. आप घर बैठे व्हाट्सएप बिजनेस की सहायता से अपनी मेट्रो टिकट को बुक करवा सकते हैं. व्हाट्सएप बिजनेस में देश के 4 शहरों की मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ हाथ मिलाया है. इन 4 शहरों में बेंगलुरु मेट्रो, हैदराबाद मेट्रो, मुंबई मेट्रो और पुणे Metro शामिल है. यहां के यात्रियों को अब टिकट बुक करवाने के लिए मेट्रो स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है. व्हाट्सएप की सहायता से अब घर बैठे टिकट बुक करवा सकते हैं.
Mera के मालिकाना हक में लॉन्च किया व्हाट्सएप चैटबाॅट
अमेरिकी टेक कंपनी Meta के मालिकाना हक वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस का बिजनेस प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप चैटबाॅट लॉन्च करेगा. इस नई सुविधा के जरिए भारत के 4 शहरों में अब यात्री घर बैठे टिकट बुक करा सकेंगे इस चैटबाॅट से यूजर्स मेट्रो के कोच में कई अन्य सर्विस का फायदा भी उठा सकेंगे.
स्मार्ट बन रहा है Public Transport
व्हाट्सएप इंडिया के बिजनेस मैनेजिंग डायरेक्टर रवी गर्ग का कहना है कि इंडिया का डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुरक्षित स्मार्ट और ज्यादा सुविधाजनक बना रहा है. हमारे लिए गर्व की बात है कि बहुत से शहरों में इंडिया की world-class मेट्रो सर्विस अब यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं देने के लिए व्हाट्सएप के साथ जुड़ गई है.
व्हाट्सएप का कहना है दूसरे शहरों को भी कर सकता है सपोर्ट
व्हाट्सएप का कहना है कि वह दूसरे शहरों को भी सपोर्ट करने के लिए तैयार है. इसके बाद रवि गर्ग ने कहा है कि देश भर में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के जीवन में मूल्य जोड़ने के लिए व्हाट्सएप पर ट्रेन ट्रांसलेट को डिजिटाइज करने, मदद करने से कंपनी को खुशी होगी.
कुछ शहरों में व्हाट्सएप चैटबॉट से मिलेगा Metro टिकट
जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि व्हाट्सएप एक चैटबाॅट लॉन्च करने वाला है. जिसकी सहायता से यूजर्स घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे. यह चैटबाॅट यूजर के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा.
यात्रियों को मिलेगी बहुत से सुविधा
इस सुविधा का इस्तेमाल करके यात्री अब मेट्रो टिकट बुक करवाना, खरीदना, रद्द करवाना या टॉपअप करवाना यह सब काम आसानी से कर सकता है. इससे यात्रियों को ट्रेन का टाइम टेबल, रूट मैप, किराया और अन्य काफी जानकारियां भी मिल सकती है. अभी के लिए यह सर्विस केवल 4 शहरों में ही शुरू की गई है.
कैसे कर सकते हैं इस सुविधा को एक्टिवेट
- हर शहर में यूजेस बोर्ड के साथ स्थानीय भाषा या अंग्रेजी में चैट कर सकते हैं. इस सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को https://wa.me/+918105556677’ पर Hi लिखकर मैसेज करना होगा.
- Chatbot activate होने के बाद आप ई टिकट को बुक करने के लिए URL प्राप्त कर सकते हैं. URL एंड टो एंड डिजिटल पेमेंट इनेबल टिकट बुकिंग को स्टार्ट करता है.
- मुंबई में एक टिकट को एएफसी गेट पर वेरीफाई कराना होगा.