Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में नहीं थम रहा “गन्दी बातों” का सिलसिला, अब युवक की नई शर्मनाक VIDEO पर भड़के लोग
नई दिल्ली,Metro Viral Video :- कोई भी मामला सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही मिनटों में Viral हो जाता है. आए दिन दिल्ली Metro में भी लोगों के कारनामें सामने आते रहते है. पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो में ही एक बिकिनी Girl का Video खूब Viral हुआ था. इसमें एक लड़की बिकिनी पहनकर दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रही थी. इसे लेकर काफी बवाल हुआ था. परेशान होकर DMRC ने मेट्रो में यात्रियों से अच्छा आचरण और नैतिकता का परिचय देने की अपील की थी.
फिर से Delhi Metro का Video Viral
ऐसे लोगों क़ो देखकर अन्य लोग असहज महसूस करते है. DMRC की तरफ से Warning भी दीं जा चुकी है लेकिन ऐसे मामले कम ही नहीं हो रहें. DMRC की तरफ से एक Tweet में लिखा गया कि मेट्रो में Travel करें, Trouble नहीं.’ फिलहाल दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक अश्लील हरकत करता हुआ दिख रहा है. उसकी हरकत पर Users भी काफ़ी भड़क उठे है.
युवक कर रहा है शर्मनाक हरकत
लोग Demand कर रहें है कि उस व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लिया जाए. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे युवक मेट्रो सीट पर बैठा है. उसके ठीक बगल में एक लड़की भी बैठी हुई है. आसपास अन्य यात्री भी है. लेकिन इन सबकी तरफ कोई ध्यान ना दे कर युवक अश्लील हरकत कर रहा है. उसकी करतूत देख कुछ यात्री वहाँ से उठकर चले जाते हैं. लेकिन युवक की शर्मनाक हरकत चलती रहती है. घटना के समय वह अपने मोबाइल में वीडियो देख रहा है.. ऐसा लगता है कि जैसे कि वह कोई पोर्न Clip देख रहा हो. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
क्या #delhimetro में महिलाएं सुरक्षित हैं?
यह वीडियो इंस्टाग्राम से डाउनलोड किया गया है, जिसे अब हटा दिया गया है pic.twitter.com/bTczx9rCkX
— Shubham Rai (@shubhamrai80) April 27, 2023
DMRC ने भी जारी किया ब्यान
बार-बार ऐसे मामले सामने आते देख DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने भी बयान दिया है. DMRC का कहना है कि – हम यात्रियों से मेट्रो में सफर करते वक़्त जिम्मेदारी से व्यवहार करने का अनुरोध करते हैं. यदि अन्य यात्री इस तरह के आपत्तिजनक चीज देखते हैं, तो उन्हें कॉरिडोर, Station, Time आदि की जानकारी देते हुए उसी वक़्त DMRC हेल्पलाइन पर मामले के बारे में बताना चाहिए.