Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल, चलती मेट्रो का दरवाजा खोल कूद गया शख्स
नई दिल्ली, Metro Viral Video :- आजकल हर कोई Social Media का इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया के अलग अलग पर Platforms पर कई प्रकार का Content देखने को मिलता है, और अगर यह लोगों को पसंद आ जाता है तो चंद समय में यह Viral भी हो जाता है. इन दिनों मेट्रो से संबंधित कुछ वीडियो Social Media Viral हो रहे है. इन Videos पर लोगों ने आपत्ति भी जताई. पिछले दिनों मेट्रो के ही वीडियो वायरल हुए थे जिनमें एक में एक लड़की को बिकिनी पहने देखा गया तो एक शख्स आपत्तिजनक हरकतें करता दिखाई दें रहा था.
Delhi Metro का एक और वीडियो हो रहा है Viral
इसी क्रम में मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स मेट्रो का गेट खोलकर उतर रहा है. वीडियो देखने के बाद सभी लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को @NoContextHumans ट्विटर हैंडल से Share किया गया है. Share किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो यह व्यक्ति दरवाजा खोलने का प्रयास करता है और बाद में जैसे ही मेट्रो का दरवाजा खुलता है यह चलती मेट्रो से कूद जाता है.
Users कर रहे है Comments
इस घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोगों की तरफ से भी इसे देखने के बाद अलग-अलग Comments किये जा रहे है. अब तक इस Video पर 2.5 मिलियन Views और करीबन 10 हज़ार Likes आ चुके है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैं एक बार फोटो Click कराने के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन से कूद गया था, मेरी मां ने मुझे बहुत मारा था. क्या इसके साथ भी ऐसा कुछ होगा.”
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) May 28, 2023
दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा बढ़ाने का लिया गया है फैसला
एक और User ने लिखा, “इसे ऐसे ट्रेन से कूदने की क्या जरूरत थी? और ट्रेन से उतरते वक्त ट्रेन की चलती दिशा में दौड़ा जाता है, ये तो उल्टा दौड़ रहा है. एक यूजर ने Comment किया , “यही कारण है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष कम जिंदा रहते हैं, ये इसका जीता जागता उदाहरण है. @RabiUlHasanRaza यूजर ने लिखा, “ऐसा करके इसे क्या मिल गया? उतरना ही है तो पहले इमरजेंसी बटन Press करो और फिर ट्रेन के रुकने का Wait करो, फिर जाओ.” इस प्रकार के काफी वीडियो दिल्ली मेट्रो से वायरल हो रहे हैं इसीलिए दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा बढ़ाई गई है.