Electric Car: भारत के बाजार मे लॉन्च हुई MG Comet EV कार, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 230 किलोमीटर
ऑटोमोबाइल डेस्क :- आजकल हर जगह Electric Car का काफी क्रेज है. MG की तरफ से भारत में अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार (Mini Electric Car) को लॉन्च किया गया है. यह भारत में मिलने वाली किफायती इलेक्ट्रिक कारों में शामिल है. इस कार का डिज़ाइन बॉक्स जैसा है. ये टू-डोर (Two Door) कार है, जिसमें 4 पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं.
फुल चार्ज होने पर कवर करती है इतनी दूरी
फिलहाल MG Comet EV की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. आइए हम आपको इस कार में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हैं. इस कार में 17.3kWh का बैटरी दीं गई है और बैटरी को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने पर ये कार 230 किलोमीटर तक Distance कवर करती है.
नहीं मिलेगा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
आशा की जा रही है कि ये कार स्टैंडर्ड 3.3kW AC Charger के साथ उपलब्ध है जो लगभग 7 घंटे में कार को फुल चार्ज कर सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार में अंदर की ओर 10.25 इंच की स्क्रीन प्रदान की गई है, जिसमें डिजिटल डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट दोनों शामिल है. यही कारण है कि यह Electric Vehicle काफी किफायती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार में आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast Charging Sports) नहीं दिया जाएगा.
एक बार में बैठ सकते हैं केवल चार लोग
MG की इस इलेक्ट्रिक कार को कॉम्पैक्ट बॉक्सी डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक टू डोर कार है. आपको बता दें कि इस कार में एक बार में केवल चार लोग ही बैठ सकते हैं. इस कार के पहिए साइज में छोटे हैं. बता दें कि इस कार में कंपनी ने 12 इंच के व्हील्स दिए हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
इन कारों से होगा मुकाबला
ये Wheels भारत में बिकने वाले पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger Vehicles) में अब तक के सबसे छोटे पहिए हैं. Dimension के बारे में बताएं तो MG Comet EV की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है. इंडियन मार्केट में MG Comet EV टियागो ईवी, टिगोर ईवी और Citroen eC3 जैसे इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी.