Minimum Account Balance: खत्म हुआ अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का झंझट, जाने क्या है सरकार का नया प्लान
नई दिल्ली, Minimum Account Balance :- क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि बैंक में Minimum Balance Maintain नहीं करने पर आपको पेनल्टी लगी हो? यदि इसका जवाब हां है तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब minimum Balance वाला यह झंझट खत्म होने वाला है. आपको बता दे कि अलग – अलग बैंकों के Savings तथा करंट अकाउंट में Minimum Balance Maintain करने की Limit भी अलग – अलग ही होती है. हाल ही में खाते में Minimum Balance Limit को लेकर वित्त राज्यमंत्री भगवंत किशन राव कराड ने एक खास बयान दिया है. इस बयान में उन्होंने कहा कि बैंकों के निदेशक मंडल Minimum Balance नहीं रखने वाले खातों पर जुर्माना खत्म करने का फैसला ले सकते हैं.
मिनिमम बैलेंस मेंटेन पर जुर्माना खत्म
भगवंत किशन राव कराड से Minimum Balance Maintain पर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि क्या केंद्र बैंकों को इस बारे में निर्देश देने पर विचार कर रहा है कि जिन खातों में जमा राशि न्यूनतम निर्धारित स्तर से नीचे चली गई है, उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बैंक स्वतंत्र निकाय होते हैं. उनका निदेशक मंडल स्वयं जुर्माना खत्म करने का निर्णय ले सकता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
क्या होती है मिनिमम बैलेंस मेंटेन लिमिट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान समय में Public Sector के बैंbank क तथा निजी बैंक के खाते में Minimum Balance Maintain करना अनिवार्य होता है. अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं पाया जाता है तो आपको Penalty देनी होती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बैलेंस मेंटेन करने की Limit बैंकों तथा शहरों के मुताबिक अलग- अलग होती है. यदि उदाहरण के माध्यम से आप को समझाएं तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में यदि किसी का खाता Metro सिटी में है तो उसे 3000 रूपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना अनिवार्य है. वहीं दूसरी तरफ यदि आपका खाता ग्रामीण इलाके के किसी Branch में है तो आपका Minimum Balance Maintain 2000 रूपये होना चाहिए.