Mobile Network: PM मोदी का बड़ा ऐलान, अब देश के हर गांव में होगा मोबाइल टावर
नई दिल्ली, Mobile Network :- यदि आप भी Network की समस्या से जूझ रहे हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. मार्च 2024 तक भारत के हर एक गांव में Mobile Tower लगाया जाएगा. USFO के तहत Mobile Network को बेहतर 24,149 मोबाइल टावर वाले 33,573 गावों को इसके अंदर Cover किया जाएगा.
प्रगति बैठक में PM का बयान
बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रगति बैठक की अध्यक्षता करते करते हुए कहा कि वर्ष 2024 तक सभी गांव में Mobile Tower लगाए जाएंगे. इस मौके पर पीएम मोदी ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि सभी वंचित गांवों में टावर लगाए जाए ताकि वहां Network को और बेहतर बनाया जा सके. इसके अलावा प्रगति बैठक में और भी कई योजनाओं को लेकर PM मोदी ने चर्चा की. इन परियोजनाओं में चार जिला पूर्ति एवं सिंचाई से संबंधित योजनाएं थी, दो राष्ट्रीय राजमार्गों एवं संपर्क विस्तार से संबंधित थी. इसके अलावा दो अन्य परियोजनाएं रेल तथा मेट्रो रेल संपर्क से संबंधित थी.
31000 करोड़ की लागत
प्रगति बैठक में नरेंद्र मोदी ने जिन परियोजनाओं की बात की उनकी कुल लागत लगभग 31,000 करोड रुपए है. इनमें सात राज्यों बिहार, झारखंड, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात तथा महाराष्ट्र को Cover किया जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दे की ‘प्रगति’ केंद्र एवं राज्यों से जुड़ी सभी योजनाओं को जल्द क्रियान्वित करने का एक Platform है. प्रगति बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि बड़े शहरों में इन परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी तथा इसके लिए अलग Team का गठन भी किया जा सकता है.