मोदी सरकार ने किसान भाइयों को दिया बड़ा गिफ्ट, बढ़ाया इन 14 खरीफ फसलों का MSP
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को महत्वपूर्ण सुविधाएं दी गईं। इस बैठक में सरकार ने 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मंजूर किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने 14 खरीफ सीजन की फसलों (धान, रागी, बाजरा, ज्वार, मक्का और कपास) पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मंजूर किया है।
किसानों के हितों को प्राथमिकता
उनका कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए कई कल्याणकारी निर्णय किए हैं। MSP में 14 फसलों पर बढ़ोतरी की घोषणा की गई है, जो किसानों को प्राथमिकता दी गई है। खरीफ सीजन जारी है। धान की एमएसपी में 117 रूपए की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 2,300 रूपए प्रति क्विंटल है। साथ ही, कपास की MSP में 501 रुपये की वृद्धि हुई है।
#WATCH | On Union Cabinet decisions, Union Information & Broadcasting Minister Ashwini Vaishnaw says, “The Cabinet has approved Minimum Support Price (MSP) on 14 Kharif season crops including Paddy, Ragi, Bajra, Jowar, Maize and Cotton.” pic.twitter.com/OObQUGdC3s
— ANI (@ANI) June 19, 2024