नई दिल्ली, PM Vaya Vandana Yojana :- केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा और उनकी आर्थिक सहायता के लिए समय- समय पर विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है. फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना चलाई जा रही है जिसके तहत शादीशुदा जोड़े को 18,500 रुपए का फायदा मिलता है. यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Online आवेदन करना होगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन का आपके पास फिलहाल 1 दिन का समय ही शेष रहता है.
30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
PM वय वंदना योजना का लाभ लेने के लिए केवल 1 दिन का समय ओर शेष रहता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि सरकार द्वारा 30 अप्रैल निर्धारित की गई है. इस Scheme के लिए आप LIC के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 1000 से लेकर 9,250 रुपए प्रतिमाह तक का फायदा मिलता है. इसके अलावा इस पर आपको 7.40 फ़ीसदी की दर से Interest भी मिलता है. इस योजना के अंतर्गत आप Monthly, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर पेंशन का फायदा ले सकते हैं, जबकि बुजुर्गों को अगले 10 सालों के लिए पेंशन दी जाती है.
योजना का समय
PMVVY के अंतर्गत यदि दोनों पति पत्नी मिलकर खाता खुलवाते हैं तो उन्हें 9,250 रुपए के हिसाब से पूरे 18,500 रुपए का लाभ मिलेगा. इस योजना में 10 साल के लिए निवेश किया जाता है, यदि आप 10 वर्षों तक इस स्कीम में रहते हैं तो 10 साल बाद आपका निवेश आपको वापस कर दिया जाएगा. इस योजना में अधिकतम 15,00,000 रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं, इससे पहले केवल 7.5 लाख रुपए ही निवेश किए जाते थे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति के लिए योजना
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का संचालन LIC द्वारा किया जाता है. यह योजना एक सोशल सिक्योरिटी प्लान है जिसके अंतर्गत आवेदनकर्ता को मासिक, त्रैमासिक, छह माही और वार्षिक Pension देने का प्रावधान है. इस योजना के लिए केवल वही पात्र योग्य है जो 60 साल या इससे अधिक की आयु के हैं. केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ सबसे अधिक सीनियर सिटीजन को मिलता है.