Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
मनोरंजनबिग ब्रेकिंग

देखे तस्वीरें: भोजपुरी Actress मोनालिसा ने साड़ी लुक में फैंस की धड़कनों को किया तेज़, स्माइल पर दिल हार बैठे लोग

एंटरटेनमेंट डेस्क :- भोजपुरी Actress मोनालिसा सोशल मीडिया पर आपने साड़ी Look की तस्वीरें शेयर करती रहती है. आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने Yellow Colour की साड़ी में Photos Share की थी. जिसे उनके Fans ने बहुत पसंद किया था और हमेशा की तरह उनकी वह तस्वीरें Viral हो गई थी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

monalisa

साड़ी लुक में नजर आई मोनालिसा

मोनालिसा एक बार फिर से साड़ी लुक में नजर आई है. मोनालिसा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है. जिसमें वह लाल रंग की साड़ी पहनकर काफी सुंदर दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि उन्होंने लाल साड़ी के साथ Deep Neck ब्लाउज पहना है. इन तस्वीरों में मोनालिसा ने अपने बालों को भी काफी खूबसूरती से Style किया है.

वेस्टर्न style इन देसी अंदाज

Western हो या फिर देसी, यूं तो मोनालिसा हर लुक में कहर ढाती है. इस बात को उन्होंने एक बार फिर से अपने Fans को साबित कर दिखाया है. आपको बता दे कि इन Viral तस्वीरों में मोनालिसा कानों में अपने ब्लाउज से मैचिंग Earrings पहनी हुई और गार्डन में Stylish Pose देती दिखाई दे रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि उनके पीछे हरे – भरे पेड़ों का नजारा भी दिख रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

Fans कर रहे Like 

मोनालिसा भोजपुरी की एक टॉप अभिनेत्री है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Social Media पर भी मोनालिसा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखी जा सकती है. Instagram पर उनके तीन लाख से भी ज्यादा Followers है, जो उनकी हर Photos तथा Videos पर खूब लाइक और Comments करते हैं. इसके साथ ही मोनालिसा का साड़ी Look भी उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

यूजर्स के Comments 

मोनालिसा की Viral तस्वीरों पर एक User ने कमेंट किया “गॉर्जियस लुक”,  और एक दूसरे  User ने कहा “बहुत खूबसूरत”. आपको बता दें कि इन तस्वीरों में मोनालिसा के चेहरे पर खूबसूरत सी Smile भी देखी जा रही है, और लोग उस पर फिदा होते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर एक शख्स ने लिखा “Nice Smile” . इसके साथ ही लोग इन Photos पर Heart Emoji भी Drop कर रहे है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button