LIC की इस पॉलिसी में मैच्योरिटी से पहले मिलता है पैसा, मात्र 166 रुपये से कर सकते हैं शुरू
नई दिल्ली :- देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC अपने निवेशकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमेशा कुछ न कुछ नई Policy को लॉन्च करती रहती है. इन सब पॉलिसी पर निवेशकों को अलग- अलग प्रीमियम और अवधि के आधार पर अलग-अलग फायदे उपलब्ध कराए जाते हैं. बहुत से Plan ऐसे हैं जिसमें निवेशकों को गारंटीड रिटर्न का फायदा मिलता है. अगर आप भी एलआईसी में अपने पैसे को निवेश करना चाहते हैं तो एलआईसी बीमा रत्न प्लान (LIC Bima Ratna Plan) आपके लिए बहुत अच्छा होगा. हम आपको इस प्लान की पूरी डिटेल के बारे में बताते हैं.
एलआईसी ने लांच किया एक नया बीमा प्लान
एलआईसी का नया प्लान नॉन लिक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग ,लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. जो निवेशक को सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग का भी एक ऑप्शन देता है. इस पॉलिसी में पॉलिसी होल्डर की अगर अचानक मृत्यु होती है तो डेथ बेनिफिट और कुछ नहीं होने पर एक निश्चित अवधि के बाद निवेशक को भुगतान दिया जाता है. इस पॉलिसी की एक खासियत यह भी है कि इसमें निवेशक को मनी बैक और गारंटीड बोनस जैसे फायदे जरूर दिए जाते हैं.
LIC बीमा रतन में निवेशक को कितना मिलेगा फायदा
LIC बीमा रतन में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको अवधि के मुताबिक फायदा मिलता है जैसे कि अगर आपने 15 साल की अवधि की पॉलिसी को चुना है तो आपको 13 और 14 साल में 25% राशि वापस कर दी जाती है. अगर आपने 20 साल की अवधि वाली Policy को चुना है तो आपको 18 और 19 साल में और अगर आपने 25 साल की अवधि वाली Policy को चुना है तो आपको 23 में और 24 साल में आपकी Amount लौटा दी जाती है.
गारंटीड बोनस
निवेशक को इस योजना में एक गारंटीड बोनस भी दिया जाएगा. निवेशक को गारंटीड बोनस के रूप में शुरुआत के 5 साल में ₹50 प्रति हजार का बोनस और 6 से 10 साल में ₹55 प्रति हजार का बोनस और 10 से अधिक होने पर ₹60 प्रति हजार का बोनस दिया जाएगा.
डेथ बेनिफिट
अगर पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले ही पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो बेसिक सम एश्योर्ड का 125% तक या सालाना प्रीमियम का 7 गुना इन दोनों में से कौन सी भी राशि अधिक है उसका भुगतान किया जाएगा. डेथ बेनिफिट किसी भी स्थिति में पॉलिसी की अवधि के दौरान चुकाए गए प्रीमियम से 105% से कम नहीं हो सकती है.
LIC बीमा की कुछ मुख्य बातें
- LIC बीमा रतन में आप 90 दिन से लेकर 55 साल तक निवेश कर सकते हैं.
- इस बीमा में आपको कम से कम 15 सालों के लिए न्यूनतम 500000 का Sum Assured लेना होगा.
- 15 साल के लिए 500000 का Sum Assured लेने पर आपको ₹900000 के करीब Amount मिल सकता है.
- इसके लिए निवेशक को कम से कम ₹5000 प्रति महीना प्रीमियम देना होता है.