नई दिल्ली
राशन डिपो में मार्च महीने से ज्यादा मिलेगा मोटा अनाज, जल्द राशन कोटे में पहुंचेगा बाजरा
नई दिल्ली :- घुन लगे चावल और गेहूं, राशन के खाद्यान्न की कालाबाजारी पर घिरने के बाद राशन में मोटे अनाज की मात्रा बढ़ा दी गई है। मार्च माह में राशन में चावल कम दिया जाएगा, बाजरा अधिक दिया जाएगा। अलीगढ़ में गेहूं और चावल में घुन लगने का मामला सुर्खियों में है। हाल में शासन की टीम ने निरीक्षण भी किया। इसके बाद बदलाव किया गया है। मार्च माह में उपभोक्ताओं को चावल से ज्यादा मोटा अनाज (बाजरा) मिलेगा। एफसीआई के गोदामों से कोटेदारों तक खाद्यान्न पहुंचना शुरू हो गया है। होली के त्योहार को देखते हुए तीन-चार मार्च तक खाद्यांन दुकानों तक पहुंच जाएगा। पांच मार्च से कोटे की दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन का वितरण शुरू हो जाएगा।