नई दिल्ली

राशन डिपो में मार्च महीने से ज्यादा मिलेगा मोटा अनाज, जल्द राशन कोटे में पहुंचेगा बाजरा

नई दिल्ली :- घुन लगे चावल और गेहूं, राशन के खाद्यान्न की कालाबाजारी पर घिरने के बाद राशन में मोटे अनाज की मात्रा बढ़ा दी गई है। मार्च माह में राशन में चावल कम दिया जाएगा, बाजरा अधिक दिया जाएगा। अलीगढ़ में गेहूं और चावल में घुन लगने का मामला सुर्खियों में है। हाल में शासन की टीम ने निरीक्षण भी किया। इसके बाद बदलाव किया गया है। मार्च माह में उपभोक्ताओं को चावल से ज्यादा मोटा अनाज (बाजरा) मिलेगा। एफसीआई के गोदामों से कोटेदारों तक खाद्यान्न पहुंचना शुरू हो गया है। होली के त्योहार को देखते हुए तीन-चार मार्च तक खाद्यांन दुकानों तक पहुंच जाएगा। पांच मार्च से कोटे की दुकानों से उपभोक्ताओं को राशन का वितरण शुरू हो जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rasan

मार्च माह में राशन की दुकानों पर चावल से ज्यादा मोटा अनाज भेजा गया है। अबकी बार उपभोक्ताओं में चावल कम वितरित किया जाएगा, जबकि मोटा अनाज ज्यादा है।-राममूर्ति, आरएमओ

जनवरी में 4423 मीट्रिक टन हुआ था चावल का वितरण

माह चावल मोटा अनाज
जनवरी 4423 2750
फरवरी 4408 2753
मार्च 3023 5383
(मात्रा मीट्रिक टन में )

अलीगढ़ में राशन की स्थिति

  • कुल राशन की दुकान-1350
  • राशन कार्ड धारक-6.50 लाख
  • अन्योदय कार्ड धारक-24,555
  • कुल उपभोक्ता-27 लाख
  • प्रति सदस्य-चावल-एक किग्रा, गेहूं और बाजरा दो-दो किग्रा।
  • अन्त्योदय कार्ड धारक-चावल नौ किग्रा, गेहूं 14 किग्रा और बाजरा-12 किग्रा

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button