Family Tips: बेटी की शादी के बाद ज्यादातर मां करती हैं ये 5 गलतियां, फिर उजड़ जाता है बेटी का बसा बसाया घर
नई दिल्ली :- ज़ब बेटी की शादी हो जाती है तो उसे दूसरे घर जाना होता है. यह सब बेटी के साथ साथ माँ के लिए भी उतना ही मुश्किल होता है. हर माँ को चिंता रहती है कि उसकी बेटी दूसरे घर जाकर अच्छे से रह पायेगी या नहीं. यह सब स्वभाविक भी है मगर कई बार ज्यादा चिंता में माताएँ कुछ ऐसी Mistakes कर बैठती है जों उनकी बेटी के हस्ती खेलती Family को नष्ट कर सकती है.
भावनाओं को रखें काबू में
आज हम आपको यहां ऐसी ही कुछ ऐसी ही बातें बताएंगे जो सुनने में भले ही ज्यादा बड़ी ना लगे परन्तु कई बार इनके कारण शादीशुदा जीवन में तनाव आ जाता है. यदि आप चाहती हैं, कि आपकी बेटी शादी के बाद अपने ससुराल में अच्छे से रहे, अपने नए परिवार को अपना ले तो आपको अपनी भावनाओं को थोड़ा नियंत्रित रखना होगा. यहाँ पर कुछ चीजें बताई गई है जिन्हें करने से आपको बचना होगा.
काम ना करने की सलाह देना
कहा जाता है कि शादी के बाद बेटी का ससुराल ही उसका घर होता है. वहां की जिम्मेदारियां भी अब उसी पर आ जाती है. ऐसे में ससुराल में काम करने में कोई हर्ज नहीं है. किसी भी मां को अपनी बेटी को ससुराल में काम न करने की सलाह नहीं देनी चाहिए.
बार बार अपने पास बुलाना
कोई भी लड़की ससुराल में तभी Set हो पाती है, जब उसे मायके का ज्यादा मोह नहीं रहता. लेकिन दोनों ही पक्ष को पूरी तरह से एक-दूसरे को अपनाने में थोड़ा Time चाहिए होता है. इस बीच बार- बार बेटी को घर बुलाना थोडी Problem दे सकता है.
बार बार Phone पर बात करना
ज़ब एक लड़की विदा होकर जाती है तो वही उसका घर होता है. ऐसे में किसी भी माँ को उसकी बेटी के घर में दखल नहीं देना चाहिए. अगर आप बार- बार उसके पास Phone करेंगी तो वह नए परिवार में Adjust नहीं हो पायेगी.
दामाद को खरी खोटी कहना
किसी भी माँ को अपने दामाद को उसके परिवार वालों की कमियाँ बता कर ताने नहीं मारने चाहिए. ऐसा इसलिए क़्यूँकि अगली बार क्या पता स्थिति विपरीत हो जाए और वह आपकी बेटी को ताने मारे.
अलग रहने के लिए उकसाना
हर माँ चाहती है कि उसकी बेटी अच्छे से रहे मगर ऐसे में अपनी बेटी को ऐसी सलाह ना दे कि वह परिवार से अलग रहे या अपने Husband को अलग रहने के लिए उकसाए.