Motivational Story: बिस्तर में सुसु करने की उम्र में कमा लिए करोडो रूपए, जाने क्या करता है ये नटखट रेयान
Motivational Story :- क्या आपने कभी सोचा है कि आपका बच्चा 9 साल की उम्र में 800 करोड की प्रॉपर्टी का मालिक बन जाए तो क्या होगा? जी हां, ऐसा ही कारनामा एक छोटे से बच्चे रेयान ने कर दिखाया है. इस बच्चे का नाम रेयान काजी है. 7 साल की उम्र में ही इस बच्चे ने करोड़ों रुपए कमाने शुरू कर दिए थे. रेयान के पिता ने सिर्फ फन के लिए यूट्यूब शुरू किया था जो आज दुनिया का हाईपैड यूट्यूबर बन चुका है. आइए जानते हैं कि रेयान ने ऐसा क्या किया कि इतनी कम उम्र में वह 800 करोड़ की संपत्ति का मालिक बन गया.
रेयान कमाता है 1 साल में 150 करोड़ों रुपए
आज हम आपको 1 साल में 150 करोड रुपए कमाने वाले बच्चे रेयान काजी के बारे में बताने जा रहे हैं. रेयान का जन्म अमेरिका के टेक्सास स्टेट के ह्यूस्टन शहर में हुआ था. रेयान को बच्चों की तरह बचपन में खिलौनों का काफी शौक था. केवल 3 साल की उम्र में ही रेयान ने खिलौनों का रिव्यू करना शुरू कर दिया. रेयान की इस कला को देखकर उसके माता-पिता ने उसका यूट्यूब चैनल रेयान वर्ल्ड बना दिया. देखते ही देखते युटुब चैनल की Popularity काफी बढ़ गई. धीरे-धीरे रेयान यूट्यूब की दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला सेलिब्रिटी बन गया. फोर्ब्स ने केवल 7 साल की उम्र में ही रेयान को Highly Paid यूट्यूबर की सूची में शामिल कर लिया था.
कौन है टारगेट व्यूवर्स
रेयान अपने यूट्यूब चैनल पर 3 से 6 साल के बच्चों को टारगेट बनाता है और अपने खिलौनों का रिव्यु कराता है. रेयान के युटुब चैनल पर 3.39 करोड से भी ज्यादा सब्सक्राइब हैं और अभी तक 53.2 अरब View’s मिल चुके हैं. रेयान की सफलता को देखते हुए रेयान को किड्स चॉइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट मेल सोशल स्टोर के लिए भी नॉमिनेट किया था. साल 2018 की बात करें तो रेयान ने 142 करोड रुपए कमाए थे. अब यह आंकड़ा बढ़कर डेढ़ सौ करोड़ पर पहुंच चुका है. फोर्ब्स के अनुसार 9 साल की उम्र में ही रेयान के पास ₹800 करोड से भी ज्यादा का टर्नओवर है.
1600 प्रोडक्ट्स पर इस्तेमाल होता है रेयान का नाम
यूट्यूब से अपने आपको इतना फेमस करने के बाद रेयान की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है. रेयान के नाम का Use दुनिया भर के 30 देशों में होता है. रेयान के नाम के साथ जुड़कर करीब 1600 प्रोडक्ट दुनिया भर में बेचे जाते हैं. इन 1600 प्रोडक्ट में वॉच, स्पोर्ट आइटम, वॉटर बॉटल, टूथपेस्ट, फर्नीचर, पजामा, टॉय Etc शामिल है.
एक बच्चे के नाम चल रही है पूरी कंपनी
रेयान की फैमिली ने रेयान के नाम पर सनलाइट एंटरटेनमेंट नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी भी खोली है. यह कंपनी जो कंटेंट बनाती है वह बिल्कुल family-friendly होते हैं. इस कंटेंट की सहायता से बच्चों को नई एक्टिविटी सीखने में और आगे बढ़ने में मदद मिलती है. यह कंपनी हाल ही में आठ युटुब चैनलों को मैनेज कर रही है. कंपनी में 30 कर्मचारी काम कर रहे हैं.इन कर्मचारियों का काम वीडियोग्राफी करना, उसको एडिट करना, एनिमेट करना और स्टोरी को राइट और वॉइस देना सब शामिल है.
फैमिली को नहीं पता था स्टार बन जाएगा बेटा
रेयान के पिता ने एक बार इंटरव्यू देते हुए कहा कि हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हमारा बेटा इतना Popular हो जाएगा. रेयान का वीडियो बनाना और उसे यूट्यूब पर डालना हमारे लिए केवल एक Family Fun का हिस्सा था. रेयान की जुड़वा बहने ऐमा और केटा भी उनके साथ खिलौने खेलती थी. इन तीनों की वीडियोस यूट्यूब पर काफी पसंद की जाती थी. धीरे-धीरे रेयान यूट्यूब पर स्टार बन गया.