गैजेट

Moto E13: 7000 से कम कीमत के मोटोरोला स्मार्टफोन ने बाजार में मचाई खलबली, रेट और फीचर्स देख टूट पड़े ग्राहक

गैजेट :- आज के इस डिजिटल के दौर में सभी लोग चाहते हैं कि उनके पास एक अच्छी लुक वाला और बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन उनके हाथ में हो, जो उनकी पर्सनैलिटी को चार चांद लगा दे. हाल ही में भारत की फोन निर्माता कंपनी Motorola ने Moto E13 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यदि आप भी Normal यूज़ के लिए फोन खरीदना चाहते हैं तो Motorola का Moto E13 मॉडल आपके लिए बेहतर लुक और फीचर्स के हिसाब से बेहतरीन Smartphone रहेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Moto E13

बेहद कम कीमत पर मिलेगा शानदार स्मार्टफोन  

मोटरोला के इस मॉडल की कीमत बेहद ही कम है, आम आदमी भी इस फोन की कीमत को अफोर्ड कर पाएगा. मोटरोला के इस मॉडल का माप 164.19×74.95×8.47 मिमी और इसका वजन 179.5 ग्राम है. Moto E13 में LED फ्लैश के साथ 13MP का सिंगल रीयर कैमरा, और Front फोटो लेने के लिए 5MP का Front कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 2GB और 64GB वाले इस मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 4GB और 64GB मॉडल वाले स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रूपये है.

5000 mAH की मिलती है बैटरी 

Moto E13 स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAH की बैटरी मिलती है, जोकि एक बार चार्ज करने के बाद लंबे समय तक चलती रहेगी. वही अगर कनेक्टिविटी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें चार्जिंग, Duel बेंड वाईफाई, USB टाइप सी पोर्ट, GPS डाटा सिंक के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ साथ मिलते हैं. वही फोन में कलर ऑप्शन की बात करें तो ऑरोरा ग्रीन क्रीमी वाइट और कॉस्मिक ब्लैक कलर में आता है.

फोन में मिलने वाले फीचर्स 

इस फोन को आप मोटरोला वेबसाइट, JMD स्टोर्स और देश भर के लिए 1700+MJS पर खरीद पाएंगे. 15 फरवरी 2023 से इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी. हैंडसेट के ARM Mali- G57 MP1, 2GB/4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ यूनिसोक टी606 शिक्षक द्वारा संचालित है. यह मॉडल 6.5 इंच HD+IPS LCD डिस्प्ले 20:9 एस्पेक्ट रेशयों, 89.47 प्रतिशत स्क्रीन टू- बॉडी रेशयों और 576Hz टच सेंपलिंग Rate और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button