महेंद्रगढ़ :- हरियाणा सरकार नें किसानो की आर्थिक सहायता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई हुई है. इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के प्रत्येक किसानो तक पहुंच सके इसके लिए हरियाणा सरकार लगातार प्रयास कर रही है. हरियाणा सरकार नें प्राकृतिक आपदाओ से होने वाले फसलों के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना (MBBY) चलाई हुई है. इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसान को ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ Portal पर Registration करवाना होगा.
MBBY के सरकारी पोर्टल पर करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
उपायुक्त मोनिका गुप्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओ से नष्ट हुई फसलों की भरपाई की जाती है. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत Fruits की खेती करने पर 40,000 रूपये प्रति एकड़ और Vegetables व मसालो की खेती पर 3000 रूपये एकड़ के हिसाब से बीमा किया जाएगा. योजना के इच्छुक किसान mbby.hort.haryana.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
MBBY योजना में शामिल फल और सब्जियां
मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत टमाटर, प्याज, खरबूज, तरबूज, गाजर, भिंडी सहित आम, बेर, किन्नू, अमरुद, आलू, अनार और कई तरह के Fruits, मसाले और सब्जियां शामिल किए गए है. सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को Vegetables और मसालो के लिए 750 रूपये और Fruits के लिए 1000 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से Premium का भुगतान करना पड़ेगा. योजना का लाभ लेने के लिए 72 घंटो के अंदर अंदर खराब फसल का ब्यौरा Portal पर डालना होगा.
फल सब्जियों के नुकसान पर मिलने वाली राशि
नुकसान % सब्जिया फल
25% 0 0
26-50% 15000
50-75% 22,500 30000
75-100% 30,000 40000
इन तारीखों से पहले करवा ले रजिस्ट्रेशन
मोनिका गुप्ता नें बताया कि 1 सितम्बर से 31 January तक स्ट्रोबेरी के लिए, 15 September से 31 January तक आलू, गाजर, फूलगोभी, पत्तागोभी, मटर और मूली के लिए, 15 January से 15 March तक तरबूज, खरबूजा, टिंडा, कद्दू और शिमला मिर्च के लिए, 15 नवंबर से 31 January तक चप्पन कद्दू के लिए, 1 March से 31 May तक माल्टा, नींबू और संतरे की फसल के नुकसान का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा ले. अन्यथा निर्धारित समय निकालने के बाद आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.