मनोरंजन

Muskan Baby Dance: मुस्कान बेबी ने घूंघट ओढ़ लगाए गर्मागरम ठुमके, डांस देख बावले हुए दर्शक

Muskan Baby: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनके एनर्जी भरे डांस को देख लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। बिंदास और बेधड़क होकर मुस्कान बेबी स्टेज पर अपनी परर्फोमेंस देती है।  इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

muskan

 

अपनी अदाओं से बिखेरा जलवा

बीते 8 अप्रैल 2024 को फूलडोर मेला रागनी कंपीटिशन का आयोजन हुआ था। जहां इस कार्यक्रम में मुस्कान बेबी ने अपनी अदाओं से दर्शकों के बीच समां बांध दिया। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि डांसर ने लाल रंग का सलवार सूट पहना हुआ, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही है।

मुस्‍कान बेबी के डांस ने मचाया तहलका

जिस गाने पर मुस्कान बेबी परफॉर्म कर रही हैं उस हरियाणवी गाने का नाम ‘छाती ते लिपटे मर जाऊंगी’ (Chhati te lipat kar mar jaungi) हैं, जिसपर इन्होंने धुआंधार डांस किया हैं।वीडियो में देखा भी जा सकता है कैसे मुस्कान बेबी उछल उछलकर डांस कर रही है। तो कभी घूंघट कर अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर रही है। जिसे देख एक लड़का स्टेज पर आकर डांसर पर खूब नोट उड़ाता है।

मुस्कान बेबी के करियर की बात करें, तो इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत टिक-टॉक से की थीं। और यह दिल्ली की रहने वाली हैं, जो अपने डांस के अलावा कातिलाना एक्सप्रेशन और लुक्स के लिए बहुत ही मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर इनके इतने चाहने वाले हैं कि आए दिन इनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हो रहा है।वही इस नए लेटेस्ट वीडियो को आप दर्शक Muskan Baby Real नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जहां इसे 3 दिन पहले ही अपलोड किया गया है। जिसपर अभी तक अच्छे खासे व्यूज, लाइक्स और कमेंट किए गए हैं। जहां कुछ लोग तो इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो आप भी मुस्कान बेबी के इस डांस का लुत्फ उठाइए।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button