AC Tips in Rain: बारिश में AC चलाने से पहले जरूर करे ये काम, नहीं होगा हो जायेगा ब्लास्ट
टेक डेस्क :- घर हो या ऑफिस गर्मी से बचने के लिए AC का इस्तेमाल किया जाता है. गर्म मौसम में एयर कंडीशनर आपको काफ़ी राहत देता है. फिलहाल बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में बारिश के मौसम में ऐसी को Safe रखना भी अहम होता है. यदि आप एसी का रखरखाव अच्छे से नहीं करते है तो इसका Compressor भी खराब हो सकता है. ऐसे में हम आपको जानकारी दें रहे है कि आप किस प्रकार अपने AC को खराब होने से बचा सकते है और 4 हज़ार रूपये तक Save कर सकते है.
कंप्रेसर:
बारिश के मौसम में, वायुमंडल में मौजूद नमी और आने वाली धूल कंप्रेसर को प्रभावित कर सकती है. ऐसी स्थिति में, एक संरक्षण चार्ज या कवर का इस्तेमाल करके आप अपने कंप्रेसर को नमी और वातावरणीय दुर्घटनाओं से बचा सकते है.
सही जगह:
एयर कंडीशनर कंप्रेसर को सही जगह पर रखना बेहद जरूरी है. इसे ऐसी जगह ना रखें जहाँ इसे भीगने, गीले होने का भय हो. सीधे सतह पर रखें.
प्रोफेशनल Guidance:
यदि बरसाती मौसम में आपके पास एयर कंडीशनर कंप्रेसर की सुरक्षा के बारे में कोई शक है, तो आपको एक पेशेवर तकनीशियन से सलाह लेनी चाहिए. वे आपको सही सलाह देंगे और कंप्रेसर की सुरक्षा के लिए जरूरी Tips देंगे.
Opening Cover:
अगर आपका एयर कंडीशनर बाहरी है, तो आप एक ओपनिंग कवर का Use करके उसे बरसाती प्रभाव से बचा सकते है. इससे आपका कंप्रेसर बरसाती मौसम में भी Safe रहेगा.
हर दिन देखरेख:
बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर कंप्रेसर की Regular देखभाल और सफाई करना भी अहम है. लगातार पानी और गंदगी को हटाएं और Best Performance के लिए कंप्रेसर को स्वच्छ और साफ रखें.