नई दिल्लीबिग ब्रेकिंग

छुट्टियों में जरूर घूमें ऋषिकेश की ये चार खूबसूरत जगह, माहौल देख याद आ जाएगा हनीमून

हरिद्वार : -ऋषिकेश एक ऐसी जगह है, जहां आप कभी भी और किसी भी वक्त घूमने के लिए जा सकते हैं। जी हां, क्योंकि ये दिल्ली से 4 घंटे दूर भी पड़ती है और इसे आप एक से दो दिन में घूम भी सकते हैं। अगर आप यहां पत्नी संग घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कहीं और ना जाकर ऋषिकेश जरूर घूमने जाएं। यहां की चहल-पहल उन्हें यकीनन बेहद पसंद आएगी। साथ ही सुबह-शाम की आरती और भी ज्यादा खास लगती है। तो चलिए इस लेख में बताते हैं, ऋषिकेश की कौन सी 4 जगह पत्नी को पसंद आ सकती हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राम झूला

RAM JHULA


ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला से कुछ ही मील दूर राम झूला है। जिसे 1980 में बनाया गया था, जो आज ऋषिकेश में दर्शनीय स्थल बन चुका है। इस पुल को पार करना अपने में ही एक अलग एडवेंचर है, ये ब्रिज थोड़ा हिलता है और नीचे बहती गंगा नदी का प्रवाह बेहद खूबसूरत लगता है। वहीं ब्रिज से आप 180 डिग्री के एंगल में ऋषिकेश को बढ़िया तरीके से देख सकते हैं।

तेरा मंजिल मंदिर


तेरा मंजिल मंदिर को त्रियंबकेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, यह सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और ऋषिकेश में घूमने के टॉप स्थानों में आता है। गंगा नदी के तट पर स्थित, मंदिर में 13 मंजिलें हैं जिसकी वास्तुकला यकीन देखने लायक है। तेरा मंजिल के आसपास अगर आप ठहरना चाहते हैं, तो यहां कई होटल और आश्रम हैं जहां आप एक या दो दिन के लिए रुक सकते है।

पटना वॉटरफॉल

पटना वॉटरफॉल, पटना कॉलोनी में स्थित है और ऋषिकेश के आस-पास घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ये झरना चट्टानों और हरे-भरे पेड़-पौधों से घिरा हुआ है, जो लगभग 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है। ऋषिकेश में अगर कुछ अलग देखना है, तो इस प्लेस को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। जगह बेहद शांत है, जहां स्ट्रीट फ्री कुछ देर रुक सकते हैं। साथ ही दोस्तों के साथ भी वक्त बिताने के लिए ये अच्छी प्लेस है।

त्रिवेणी घाट गंगा नदी के किनारे बसा त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश की सबसे आकर्षक जगहों में से एक है। हिंदू पौराणिक कथाओं की तीन सबसे पवित्र नदियों: गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम स्थल के रूप में, इस घाट को आसपास के सभी अन्य घाटों में सबसे पवित्र माना जाता है। देश के हर कोने से भक्त त्रिवेणी घाट पर आते हैं और अत्यंत भक्ति और विश्वास के साथ डुबकी लगाते हैं।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button