नई दिल्ली :- बेमौसम हुई बारिश ने किसानों के लिए बहुत सारी मुसीबतें खड़ी कर दी है. बारिश की वजह से जहां फसलों की कटाई में समय लग रहा है, वहीं मंडियों में भी माल समय से नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में लगता है कि शायद आने वाले दिनों में खाने का तेल महंगा हो जाएगा. तो चलिए आज हम आपको इस बारे में Experts की राय बताते हैं.
भारत में खाने वाले तेल का आयात
भारत को अपने खाने के तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर करना पड़ता है. इसका मुख्य कारण भारत में उपज का कम होना तथा फसलों पर मौसम की मार पड़ना है. वर्तमान समय में उत्तर भारत के इलाकों में बारिश किसानों पर जुल्म ढा रही है. इससे तिलहन की आवक कम हो रही है. इससे हो सकता है कि आने वाले दिनों में खाने का तेल महंगा हो जाए. तो चलिए आपको भारतीय बाजार का हाल बताते हैं. पीटीआई की खबर के अनुसार किसानों की तरफ से सरसों तथा सोयाबीन जैसी उपज की बिकवाली कम की जा रही है. फलस्वरूप मंडियों में माल की आवक कम है, इसका कारण भी भारी बारिश का होना है.
दिल्ली मंडी में तिलहन के भाव
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली के तेल- तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों एवं सोयाबीन तिलहन तथा बिनौला तेल जैसे देसी तेल तिलहन के साथ- साथ आयातित कच्चे पाम तेल एवं पामोलिन के भाव में सुधार रहा है. परंतु इसके साथ ही आपको बता दें कि देसी मूंगफली तेल- तिलहन तथा सोयाबीन तेल के भाव पहले के स्तर पर ही बंद हुए हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
तेल के दाम बढ़ने के आसार नहीं
बाजार सूत्रों के अनुसार बरसात से सरसों की फसल में नुकसान होने की खबर है. यह नुकसान 10 से 12% तक हुआ है. आपको बता दें कि इतना नुकसान लगभग हर साल फसलों में होता ही है. ऐसे में सरसों की पैदावार ज्यादा प्रभावित होने के बावजूद यदि नाफेड 10 – 15 या 20 टन सरसों खरीद भी ले तो बाकी पैदावार को बाजार में कैसे खपाएंगे? क्योंकि देश में सस्ते तेलों का Import जारी है. इन सब परिस्थितियों को देखते हुए तेल के भाव ज्यादा बढ़ने के Chances नहीं है.
बाजार में तेल- तिलहन का भाव
दिल्ली के तेल- तिलहन बाजार में शनिवार को प्रमुख जिंसों का भाव इस प्रकार है.
- सरसों तेल :- 5,460 – 5,535 रूपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली :- 6,815 – 6,875 रूपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली तेल मिल डिलीवरी गुजरात :- 16,700 रूपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली रिफाइंड तेल :- 2,545 – 2,810 रूपये प्रति टिन
- सरसों का तेल दादरी :- 10,950 रूपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी :- 1,715 – 1,785 रूपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी :- 1,715 – 1,835 रूपये प्रति टिन
- तिल तेल मिल डिलीवरी :- 18,900 – 21,000 रूपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी दिल्ली :- 11,250 रूपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मील डिलीवरी इंदौर :- 11,100 रूपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल निगम कांडला :- 9,600 रूपये प्रति क्विंटल
- सीपीओ एक्स कांडला :- 8,950 रूपये प्रति क्विंटल
- बिनोला मील डिलीवरी हरियाणा :- 9,850 रूपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन आरबीडी दिल्ली :- 10,400 रूपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन एक्स कांडला :- 9,550 रूपये बिना जीएसटी के प्रति क्विंटल
- सोयाबीन दाना :- 5,360 से 5,535 रूपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन लूज :- 5,120 – 5,160 रूपये प्रति क्विंटल
- मक्का खल सिरस्का :- 4,010 रूपये प्रति क्विंटल