नई दिल्ली
Mustard Oil Price:मंडियों में सरसों पहुंचते ही औंधे मुँह गिरे सरसों तेल के भाव, यहाँ से चेक करे ताजा रेट
नई दिल्ली, Mustard Oil Price :- देश में तेल- तिलहन बाजार में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. बता दे की सरसों तेल तिलहन और सोयाबीन तेल के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके विपरीत, इंदौर के संयोगितगंज अनाज मंडी में चना दाल में सो रुपए और अरहर की दाल ₹300 प्रति प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई. बाजार के जानकारों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कल के मुकाबले मंडियो में सरसों की आवक आज बढ़ी है, जिस वजह से सरसों तेल तिलहनी की थोक की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
जारी है तेल तिलहनों की कीमतों में गिरावट का दौर
सरसों पराई मिलो को पेराई करने में चार से ₹5 प्रति किलो का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. मूंगफली किसानों को भी मूंगफली एसपी से नीचे ही सेल करनी पड़ रही है. इसके अलावा, पैराई के महंगा होने के कारण इस तेल को बेचने में भी काफी परेशानियां आ रही है.
देखे वर्तमान कीमतें
- मूंगफली – 6,105-6,380 रुपये प्रति क्विंटल.
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 14,750 रुपये प्रति क्विंटल.
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,240-2,505 रुपये प्रति टिन.
- सरसों तेल दादरी- 10,250 रुपये प्रति क्विंटल.
- सरसों पक्की घानी- 1,740-1,840 रुपये प्रति टिन.
- सरसों कच्ची घानी- 1,740-1,855 रुपये प्रति टिन.
- तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल.
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,830 रुपये प्रति क्विंटल.
- सीपीओ एक्स-कांडला- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल.
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल.
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल.
- पामोलिन एक्स- कांडला- 9,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.