Haryana Newsनई दिल्लीबिग ब्रेकिंग

Mustard Oil Price: थोक बाजार में औंधे मुँह गिरे सरसों और मूंगफली तेल के भाव, रिकॉर्ड स्तर से नीचर आए भाव

Mustard Oil Price :- बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों के लिए राहत की खबर है। बता दे कि पिछले दिन काफी समय से सरसों और मूंगफली के तेल की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। लेकिन अब सरसों, मूंगफली तेल तिलहन के साथ-साथ बिनौला तेल की कीमत में भी गिरावट देखी गई है। आईए जानते हैं कितनी गिरावट के साथ तेल तिलहन बिक रहे हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Edible Oil sarso tel

Mustard Oil Price Today

बता दे कि पिछले सप्ताह में विदेशी बाजार में गिरावट के चलते सभी खाद्य तेल के भाव में गिरावट देखी गई थी। इसी बीच सरसों, सोयाबीन, कच्चा पाम तेल, मूंगफली और बिनोलॉजी से तेल के दाम में भी कमी देखी गई है। बाजार में रह रहे विशेषज्ञों का कहना है कि पं और पामोलिन तेल की ऊंची कीमत होने के कारण पहले से ही उनकी मांग सबसे कम था।

पिछले सप्ताह में इन खाद तेलों के भाव 1240 से 1245 प्रति टन से कम होकर 1200-1205 डॉलर प्रति टन के लगभग आ गया है। बता दे की सरकार की तरफ से आयातित तेल पर आयात शुल्क मूल्य बढ़ाकर विनियम दलों में वृद्धि से आयात की लागत और बढ़ाई गई है। इसका असर खाद्य तेल पर देखने को मिल रहा है। जिसमें से लगभग 150 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा भी देखने को मिला है। बाजारों में तेल तिलहन की मांग कम होने से आयात लागत बढ़ने से घरेलू बाजार में खड़ी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रहा है।

क्यों घट रहे हैं तेल तिलहन के दाम?

बता दे कि फिलहाल देशभर में पांव और पामोलिन तेल की मांग सबसे कम है। अब ऐसे में आयात शुल्क मूल्य और विनियम दलों में बढ़ोतरी के कारण यह महंगा हो गया है जिसके चलते इसका बाजारों में मांग कम हो गया है। इसके साथ ही अन्य तेल की आयात पर भी प्रभाव देखने को मिला है। जैसे सूरजमुखी के बढ़ते दाम के चलते इसका आयात कम हुआ है। इसके अलावा फॉर्म और पोमोलिन के ऊंचे रेट होने के वजह से आयात प्रभावित हुआ है।

बाजार की जानकारी के अनुसार खाद्य तेल को कमी को पूरा करने को लेकर इस पर विचार विमर्श भी करने की जरूरत है। बता दे कि सोयाबीन तेल का आयात बढ़ने से कुछ राहत भी मिला है। लेकिन वह मांग को पूरा करने के लिए आज से पर्याप्त नहीं है। सूत्रों के अनुसार देश में खाद्य तेल संयंत्र पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पा रहा है।

जिस तरह से सोयाबीन के उत्पादन में बढ़ोतरी हुआ है उसे हिसाब से मंडी में इसकी आवक नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कारोबार में बिनौला खल काम करने और शुरुआत में भारतीय कपास निगम की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत से कम कीमत पर बिनोला बी के बचने के कारण बिना के अलावा मूंगफली, और सोयाबीन जैसे तिलहनों के आवक पर भी प्रभाव देखने को मिला है।

Edible Oil Price : आज तेल तिलहन के ताजा भाव

बता दे की प्रतिदिन तेल तिलहन के ताजा भाव जारी किए जाते हैं ऐसे में आज के भी तेल तिलहन के ताजा भाव मंडियों में जारी किए गए है। बता दे की मंडियों में लगभग कपास की 2-2.35 लाख गांठ पहुंचा है। वही समीक्षा वाले सप्ताह में इसकी आवक जबरदस्त गिरावट के साथ देखी गई है। समीक्षा धन सप्ताह में कपास की सिर्फ एक लाख 30 से 35 हजार के बीच गांठ पहुंची है। बता दे की सरसों के भाव की बात करें तो पिछले सप्ताह में थोक भाव ₹150 गिरावट के साथ 6525 से 6575 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया था। दादरी में सरसों तेल का थोक भाव (Mustard Oil Price) 250 रुपए प्रति किलोग्राम घटकर 13600 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा है। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल की कीमत की बात किया जाए तो ₹30 गिरावट के साथ 2300 सो रुपए से 2400 प्रति तीन और 2300 से 2425 रुपए प्रति टीन पर रुका हुआ है।

समीक्षा दिन सप्ताह में सोयाबीन और सोयाबीन लूज दोनों के थोक भाव लगभग 25 रुपया की कमी के साथ दर्ज किया गया है। जिससे यह 4300 से लेकर 4350 और 4000 से लेकर 4100 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ है। इसके अलावा दिल्ली में सोयाबीन ₹300 रेट घटकर 13100 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ है। वही इंदौर में ₹150 गिरावट के साथ ₹12950 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ है।

तेल के दामों में हुई इतनी गिरावट

बता दे कि पिछले सप्ताह के मुताबिक इस सप्ताह मूंगफली तेल और तिलहन के दाम में गिरावट देखी गई है। वही मूंगफली तिलहन के दाम 125 गिरावट के साथ 5800 से 6125 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ है। वही मूंगफली तेल गुजरात ₹400 गिरावट के साथ 14000 रुपए प्रति क्विंटल और मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल का भाव 45 रुपए गिरावट के साथ 2125 से 2425 रुपए प्रति टीन पर बंद हुआ है।

बता दे कि कच्चे पाम तेल की कीमत ₹350 से घटकर ₹12900 प्रति क्विंटल पर बंद हुआ है। दिल्ली बाजार में पामोलिन के भाव 450 रुपए की कमी के साथ यह 14000 रुपए प्रति क्विंटल और पामोलिन एक कांडला तेल की कीमत ₹400 गिरने के बाद 13100 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ है। जिस सप्ताह समीक्षा किया गया था उसे सप्ताह बिनौला तेल में ₹200 गिरावट दर्ज किया गया है जिसके चलते यह है 11900 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ है।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button