Mustard Oil Price: बाजार में औंधे मुँह गिरा सरसों का तेल, मात्र इतने रुपये में मिल रहा 1 लीटर तेल
भिवानी Mustard Oil Price :- खाने वाले तेल की कीमतों में लगातार कमी देखी जा रही है. Edible Oil के रेड्स लगातार गिर रहे हैं. दिल्ली तेल- तिलहन Market में भी खाने वाले तेल की कीमतों में कमी देखी गई है. बाजार से मिली जानकारी के अनुसार मलेशिया Exchange में कोई घट-बढ़ नहीं है जबकि शिकागो एक्सचेंज में कल रात लगभग सवा प्रतिशत की कमी आई थी और इस समय एक प्रतिशत की गिरावट चल रही है.
इन तीनों तेलो की भी कीमतें हुई कम
मंडियों में सरसों की आवक भी बढ़ी है और विदेशी बाजारों में मंदी होने की वजह से सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल और बिनौला तेल के Rates में कमी आई. वहीं, दूसरी तरफ सोयाबीन तिलहन, कच्चा पामतेल और पामोलीन तेल कीमतें इसी स्तर पर बनी रही.
देश में हुआ है सूरजमुखी तेल का Import
सूत्रों ने बताया कि सस्ता होने की वजह से देश में सूरजमुखी तेल का अच्छी मात्रा में Import कर लिया गया है. यह आयात इतना ज्यादा है कि किसान, तेल उद्योग और उपभोक्ता सभी चिंता में हैं. सबसे बड़ी परेशानी उन किसानों के लिए है जो देशी तिलहन पैदा करते है. जिनकी फसल सस्ते आयातित तेलों की प्रचुरता के कारण से मंडियों में खप नहीं रही है. सस्ते आयातित तेल भारी मात्रा में उपलब्ध होने की वजह से पेराई मिलों को देशी तिलहन की पेराई में नुकसान है जिनके तेल लागत ज्यादा होने के कारण बाजार में खपना कठिन हो चुका है.
दिल्ली में यह है सरसों का भाव
दिल्ली में सरसों के थोक भाव 94 रुपये लीटर चल रहे है और यह खुदरा में अधिकतम 110-115 रुपये लीटर Sale होना चाहिये. नरेला और नजफगढ़ मंडी में छोटे किसानों ने सरसों की आवक बढ़ाई है. इसके अतिरिक्त सस्ते आयातित तेलों के कारण सरसों तेल-तिलहन में कमी आई है. मूंगफली तेल – तिलहन भी सस्ते आयातित तेलों के कारण थोड़ी गिरावट में आए है. इस कारण सोयाबीन और देशी बिनौला तेल के रेट भी कम हुए हैं.
यह रहे सरसों के भाव
- सरसों तिलहन – 5,100-5,200 (42 प्रतिशत
- कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली – 6,680-6,740 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,520 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,495 2,760 रुपये प्रति टिन
- सीपीओ एक्स-कांडला- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल
- पामोलिन एक्स- कांडला- 9,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
- सोयाबीन दाना – 5,410-5,460 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन लूज- 5,160-5,240 रुपये प्रति क्विंटल
- मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों तेल दादरी- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी- 1,615-1,695 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी- 1,615-1,725 रुपये प्रति टिन
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,650 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,430 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल