Mustard Oil Price: अचानक से सस्ता हुआ सरसों का तेल, रिकॉर्ड स्तर से भी नीचे पहुंचे रेट
नई दिल्ली, Mustard Oil Price :- पिछले कुछ दिनों से खाद्य तेल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसका प्रमुख कारण Global Market में खाने वाले तेल के गिरते दाम है. बता दे कि सूरजमुखी तेल का थोक दाम केवल 69 रूपये प्रति लीटर पर आ गया है. सरसों के तेल के साथ- साथ सभी तेल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है. तेल की कीमतों में आ रही भारी गिरावटों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
सस्ता हुआ सरसों का तेल
तेल की कीमतों में गिरावट की खबर सुनकर आप भी खुश होंगे कि अब आपको कम कीमतों में सरसों का तेल मिलेगा, परंतु ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. खुदरा बाजार में अधिकतम खुदरा मूल्य अब भी काफी अधिक है जिस वजह से उपभोक्ताओं को महंगी कीमतों पर ही तेल खरीदना पड़ रहा है. सूरजमुखी का थोक दाम बंदरगाह पर भले ही 69 रूपये प्रति लीटर है, परंतु यही सूरजमुखी तेल ग्राहकों को 196 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है.
MRP के संबंध में बुलाई गई जरूरी बैठक
बता दें कि खाद्य तेल- तिलहन कारोबार के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि आयातित तेल की कीमतों में इतनी कमी दर्ज की गई हो. सॉल्वेट एक्सट्रेकर्स एसोसिएशन के अलावा कुछ अन्य तेल संगठनों की तरफ से भी दिसंबर महीने के बाद से 4 महीनों में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के बाद MRP के संबंध में जरूरी बैठक बुलाई गई. सूत्रों की तरफ से कहा गया कि तेल संगठनों को यह काम काफी पहले करना चाहिए था. सूत्रों ने कहा कि देसी बिनोला, सरसों, सोयाबीन, मूंगफली आदि तेल की लागत काफी ज्यादा पड़ती है और लगातार आयातित तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.