Mustard Oil Price: थोक बाजार में औंधे मुँह गिरे सरसों तेल के भाव, 76 रुपए किलो हुए इस तेल के भाव
नई दिल्ली, Mustard Oil Price :- सरसों के तेल की कीमतों में गिरावट आ गई है। लाल-सरसों तेल के दाम में 5 से 6 रुपए लीटर की गिरावट आयी है। जानकारी के मुताबिक, मार्च के प्रथम सप्ताह तक इसमें और गिरावट आयेगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस बार सरसों की पैदावार अच्छी हुई है। इस कारण इसकी कीमत में गिरावट आयी है। जानकारी के मुताबिक, पंडरा स्थित थोक मंडी में सलोनी व हाथी ब्रांड का तेल 148 रुपये लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, साधारण सरसों तेल 135 से 140 रुपए लीटर की दर से बिक रहा है।
रिफाइन तेल की कीमत में भी गिरावट
मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी के अंतिम व फरवरी के प्रथम सप्ताह में सरसों तेल 153 से 155 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा था। वहीं, रिफाइन तेल की कीमत में भी एक से दो रुपये प्रति लीटर की गिरावट आयी है। फॉर्च्यून रिफाइन 145 रुपए लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, साधारण रिफाइन तेल 120 से 130 रुपए लीटर की दर से बिक रहा है। जल्द ही इसकी कीमत में भी और गिरावट आयेगी। थोक बाजार में मध्यम लाल सरसों 60 से 62 रुपये व बड़ा लाल सरसों 75 से 76 रुपए किलो की दर से बिक रहा है। पीला सरसों 90 से 98 रुपए किलो की दर से बिक रहा है। यह सरसों राजस्थान से आया है।
खुदरा में तेल की कीमत प्रति लीटर रुपए में
ब्रांड कीमत
सलोनी 150
हाथी 150-152
फॉर्च्यून रिफाइन 147
सूरजमुखी तेल 147