Mustrad Oil Price: सातवें आसमान से धड़ाम गिरा सरसों का तेल, 1 लीटर के दाम में सुनकर टूट पड़े ग्राहक
नई दिल्ली, Mustrad Oil Price :- बढ़ती महंगाई की वजह से हर दिन आम आदमी की पहुंच से बहुत सारी चीज दूर होती जा रही है. महंगाई के कारण मिडिल क्लास फैमिली की जेब काफी प्रभावित हो रही है और उनका रसोई का Budget बिगड़ रहा है. पर आपको बता दें कि इसी बीच एक राहत भरी खबर देखने को मिल रही है. जी हां आपको बता दें कि सरसों के तेल की कीमतों में कमी देखी जा रही है. ऐसे में लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि घटी हुई कीमतों के कारण वह तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी मनपसंद चीज बनाकर खा सकते हैं.
अपने उच्चतम स्तर से लगभग ₹60 सस्ता मिल रहा सरसों का तेल
आप भी सरसों तेल खरीदने में बिल्कुल देरी न करें क्योंकि सरसों तेल अपने Highest Level से लगभग 60 रुपये से ज्यादा सस्ती कीमत पर उपलब्ध हो रहा है. ऐसे में आप इसे खरीद कर अपने पैसों को बचा सकते हैं. कोरोना में सरसों तेल 210 रुपये प्रति लीटर के Highest Rate पर बिक रहा था. बाजार जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में सरसों तेल के रेट फिर बढ़ सकते हैं ऐसे में आप इस मौके को नए गवाए और सरसों तेल की खरीदारी कर ले. देश के खुदरा बाजारों में सरसों तेल काफी सस्ते में मिल रहा है.
इन जिलों में यह है भाव
अगर उत्तर प्रदेश के जिलों में मिलने वाले सरसों तेल के Rate की बात करें तो लखनऊ में सरसों का तेल कुल 143 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके साथ ही जिला सीतापुर में भी तेल के दाम काफी गिर गए हैं, जहां आप केवल 144 रुपये प्रति लीटर में खरीदारी कर सकते है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में भी सरसों का तेल काफी सस्ता मिल रहा है. यहां आप कुल 144 रुपये प्रति लीटर से तेल खरीद सकते हैं.
जल्द करें खरीदारी
इसके अलावा जिला सहारनपुर में सरसों तेल का रेट मात्र 145 रुपये प्रति Litre है. वहीं मेरठ में भी सरसों तेल की कीमत कुल 146 रुपये है. शाहजहांपुर में भी सरसों तेल की कीमत 145 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रही है. पीलीभीत में यह Price 143 रुपये प्रति लीटर है. जानकारों की माने तो आपको अभी सरसों के तेल की खरीदारी कर लेनी चाहिए क्योंकि आगामी समय में इसके Rate बढ़ सकते हैं.