Haryana News: CM बनने के बाद Naib Saini का पहला धमाकेदार कदम, 2200 परिवारों के अकाउंट में भेजे 108 करोड़ रुपए
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद नायब सिंह सैनी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. हरियाणा में BJP – JJP गठबंधन टूट गया जिसके बाद नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी ने नई घोषणा की है. मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा (दयालु) योजना क्रियान्वित की जा रही है.
मुख्यमंत्री दयालु स्कीम के तहत गरीब परिवारों को दी जाती है आर्थिक सहायता
इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों के सदस्य की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर एक लाख से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. मुख्यमंत्री दयालु स्कीम के तहत राज्य के 2200 परिवारों को 108 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा रही थीं. नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसी गरीब परिवार के 6 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के किसी सदस्य की अचानक दुर्घटना होने पर मृत्यु या 70 प्रतिशत दिव्यांग हो जाने पर सहायता दी जाती है.
लाभार्थियों के खातों में सीधा भेजी गई है सहायता राशि
इसमें 6 से 12 वर्ष आयु तक एक लाख रुपए, 12 से 18 वर्ष आयु तक 2 लाख रुपए, 18 से 25 वर्ष आयु तक 3 लाख रुपए, 25 वर्ष से 45 वर्ष आयु तक 5 लाख रुपए तथा 45 से 60 वर्ष आयु तक 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस लाभ में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मिलने वाली 2 लाख रुपए की राशि भी सम्मिलित है. इस योजना के तहत अब तक 4327 लाभपात्रों के बैंक खातों में 166 करोड़ 23 लाख रुपए की राशि सीधे ट्रांसफर की जा चुकी है.