हरियाणा मे जल्द उड़ान भरने को तैयार है नमो भारत ट्रेन, ये 9 जगह स्टेशन के लिए हुई फाइनल
हरियाणा :- मेरठ और दिल्ली में दौड़ने के बाद अब हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) की हरियाणा में संचालन की तैयारियां शुरू हो गई है. यहां नमो भारत ट्रेन के संचालन हेतु प्रदेश सरकार ने 34 हजार करोड़ रूपए के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को शहरी एवं आवास मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है.
9 जगहों पर बनेंगे स्टेशन
शहरी एवं आवास मंत्रालय से मंजूरी प्रदान होने पर इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू होगा. इस प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने के बाद दिल्ली के सराय काले खां से वाया गुरुग्राम होते हुए धारूहेड़ा तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा. इस परियोजना के तहत हरियाणा में नमो भारत ट्रेन के 9 स्टेशन बनेंगे. इनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा स्टेशन प्रस्तावित हैं. इससे हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र के लाखों लोगों को सफर में आसानी होगी.
इस ट्रेन के रूट का निर्माण एक चरण में किया जाएगा, जिसमें राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर में भूमिगत स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट के पूरा होने पर लोगों को एक तरफ जहां सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी के रूप में तीव्र गति का एक और विकल्प मिलेगा तो वही, दूसरी ओर सफर में लगने वाले समय की बचत होगी. वहीं गुरुग्राम और रेवाड़ी में इंडस्ट्रियल क्षेत्र के विकास में भी इसकी अहम भूमिका रहेगी.
केन्द्र सरकार की मंजूरी का इंतजार
नमो भारत ट्रेन के कॉरिडोर, स्टेशनों और डिपो के लिए आवश्यक भूमि की पहचान कर ली गई है. जैसे ही इस परियोजना को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलेगी. इस पर काम शुरू हो जाएगा. इसके अलावा दिल्ली- पानीपत मेट्रो कॉरिडोर पर भी विचार किया जा रहा है.