Narnaul News: हरियाणा के नारनौल में निकला बेटियों का बनवारा, साथ ही घोड़ी पर बैठा कराई घुड़चढ़ी
नारनौल, Narnaul News :- इन दिनों हरियाणा प्रदेश में लड़कों की तरह ही लड़कियों की शादी में बनवारा निकालने का भी ट्रेंड सा हो गया है. ऐसा ही कुछ हरियाणा के नारनौल मे हुआ है. पिछले कुछ दिनों से आपको कहीं ना कहीं बेटी की शादी में घोड़ी पर बैठकर गाजे- बाजे के साथ बनवारे की खबर मिल रही है. रविवार को भी दो अलग-अलग गांव में धूमधाम से लड़की का बनवार निकाला गया, इसमें एक जगह चाचा ने अपनी भतीजी की घुड़चड़ी करवाई.
लड़के की तरह घोड़ी पर निकला बेटी का बनवारा
गांव नांगल कालिया में केमिस्ट्री विषय में एमएससी पास कोमल यादव की कल शादी हुई. शादी से पहले उनके चाचा ने अपनी भतीजी का घोड़ी पर बैठकर पूरे गांव में धूमधाम से बनवारा निकला. वहीं दूसरी और गांव ढाणी बठोठा मे पायल की शादी में भी गाजेबाजे के साथ ही घोड़ी पर बिठाकर बनवारा निकाला गया.
समाज को दिया बड़ा संदेश
इस दौरान पायल के पिता नरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व मेरी लाडो मेरी शान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भी अपनी बेटी का धूमधाम से घोड़ी पर बनवारा निकाल कर समाज को संदेश दिया है कि आज के मौजूदा समय में बेटिया बिल्कुल भी बेटों से कम नहीं है. दोनों की ही गांव मे इस काम के लिए काफी प्रशंसा भी हो रही है और दोनों लोगों को संदेश भी दे रहे हैं कि बेटा और बेटी दोनों समान ही है.