नारनौल के छोरो ने चमकाया हरियाणा का नाम, 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता सोना
महेंद्रगढ़ :- हैदराबाद में दसवीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में हरियाणा के दो युवकों ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. बता दे कि दसवीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के साथ-साथ 15 अन्य देशों के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. नारनौल के भारती जिम के सदस्य धर्मेंद्र यादव ने जूनियर कैटेगरी में 257.5 किलोग्राम हक लिफ्ट उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने अपने परिजनों व परिवार का नाम रोशन किया.
हरियाणा के छोरो ने जीता गोल्ड मैडल
इसी प्रतियोगिता में हिमांशु ने भी जूनियर कैटेगरी में 115 किलोग्राम इक्लिन बेंच लिफ्ट उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से भारती जिम के संचालक रवि भी काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंद्र यादव व हिमांशु इससे पहले भी प्रदेश के लिए कई मेडल जीत चुके हैं. हैदराबाद में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग देश के सभी बच्चों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिम संचालक रवि भारती ने दोनों खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उनके परिजनों को बधाई दी.