National Common Mobility Card: अब हरियाणा रोडवेज बसों में यात्रियों को नहीं लेनी होगी टिकट, बस दिखाना होगा ये कार्ड
हिसार, National Common Mobility Card :- अब राज्यवासियों को हरियाणा रोडवेज कार्ड से मेट्रो में भी पेमेंट कर सकेंगे। उन्हें यात्रा करने के लिए न तो रोडवेज काउंटर पर खड़े होने की आवश्यकता होगी और न ही Metro की टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता होगी। आप बस, मेट्रो, पार्किंग, शॉपिंग और टोल पर एक कार्ड से Payment कर सकेंगे। यह भी बुधवार को हिसार जिले में शुरू हुआ है। हिसार जिले को रोडवेज विभाग से 90 राष्ट्रीय कामन मोबिलिटी कार्ड भेजे गए हैं, जिनमें से 20 कार्ड हांसी सब डिपो पर भेजे गए हैं। ये कार्ड बिल्कुल मुफ्त में मिलेंगे। अब आप दिल्ली की तरह हरियाणा रोडवेज कार्ड से मेट्रो में भी सफर कर सकेंगे। इसके लिए विभाग ने National Common Mobility Card जारी किया है।
रोडवेज कार्यालय में होगा एक्टिवेट
हिसार जिले में पहला कार्ड हांसी डिपो पर भी कार्यरत है। रोडवेज कार्ड के लिए पहले हरियाणा रोडवेज की Website पर आवेदन करना होगा। इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। Card को केवल रोडवेज कार्यालय में एक्टिवेट किया जा सकता है। कार्ड भरने से पहले एक फार्म भरना होगा। साथ ही आधार से लिंक नंबर भी देना होगा। आधार नंबर डालने के बाद आप ओटीपी से आवेदन कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं
कार्ड धारक बड़ी से छोटी व छोटी से बड़ी खरीदारी कर सकते हैं। इतना जरूर है कि कार्ड में Rupees होने चाहिए। धारक को अतिरिक्त डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। धारक कार्ड से यात्रा के लिए दो हजार रुपये और शापिंग के लिए कितने भी रुपये रिचार्ज किए जा सकते हैं।
करना होगा रिचार्ज
किराया के लिए नेशनल कामन मोबिलिटी Card में लगभग 2,000 का रिचार्ज करना होगा। अब हरियाणा Roadways पर सफर करते समय केवल कंडक्टर को ETM मशीन में कार्ड दिखाने पर किराया अपने आप कट जाएगा। मेट्रो Rail में भी यह कार्ड मान्य होगा। जहां कार्ड दिखाने पर यात्री किराया स्वचालित रूप से कट जाएगा
मिलेगी पचास प्रतिशत की छूट
यात्रा के दौरान नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड से छूट फिलहाल नहीं मिलेगी। बस टिकटों पर आने वाले कुछ समय बाद पांच प्रतिशत की छूट मिल सकेगी। हरियाणा रोडवेज पहले से ही बुजुर्गों को किराए में पचास प्रतिशत की Discount देता है। उन्हें पहले ही सीनियर सिटीजन कार्ड दिखाना होगा। बाद में उन्हें भी National Common Mobility Card मिलेगा। उसके बाद उम्मीद है कि उन्हें किराया में अधिक छूट मिलेगी। विद्यार्थियों को यात्रा के दौरान भी कार्ड का प्रयोग करने की अनुमति भी मिलेगी।