Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
स्पोर्ट्स

National Games: नेशनल गेम्स में हरियाणा ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड तोड़ 48 गोल्ड मेडल पर किया कब्ज़ा

चंडीगढ़, National Games :- जैसा कि आप जानते ही है पिछले कुछ दिनों से गोवा में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक खेलों की भांति इन खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने बाजी मारते हुए कई Medal हासिल किए है. बेटों के साथ- साथ हरियाणा की बेटियों ने भी राष्ट्रीय खेलों में जीत हासिल करके प्रदेश का नाम रोशन किया है. प्रदेश के खिलाड़ियों ने वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों में भी 38 Gold मेडल हासिल किए थे, परंतु अबकी बार हरियाणा के खिलाड़ियों ने इतने मेडल हासिल किया कि अब तक हुए खेलो कभी हासिल नहीं किए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

National Games

रिकॉर्ड तोड़ हासिल किए गोल्ड मेडल 

जानकारी के लिए बता दे कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में 48 गोल्ड मेडल हासिल कर Record तोड़ दिया है. वही सुबे के खिलाड़ियों ने 33 सिल्वर मेडल और 40 ब्रॉन्ज Medal हासिल किए हैं. इतना ही नहीं अभी राष्ट्रीय खेलों को समाप्त होने में 4 दिन ओर शेष रहते हैं. प्रदेश के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि तो तब रही जब हरियाणा के खिलाड़ियों ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में तीनों मेडल हासिल कर खुद के नाम किए.

तीनों पदक किया अपने नाम 

रविवार को हरियाणा की बेटियों ने Women 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में तीनों पदक जीतकर रिकॉर्ड तोड़ दिया. हरियाणा की बेटी पलक ने Women 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में Gold, रिदम सांगवान ने सिल्वर और दृष्टि सांगवान ने ब्रॉन्ज Medal हासिल कर इतिहास रच दिया. वही तीरंदाजी में भी हरियाणा के मोहित और किरण ने कंपाउंड राउंड मिक्स में Gold मेडल हासिल किया.

आज होंगे लड़कियों के व्यक्तिगत मुकाबले 

इसके अलावा प्रदेश के खिलाड़ी सोनू, राहुल, सुनील और साहिल ने Boys इंडियन राउंड मुकाबले में संयुक्त सिल्वर Medal हासिल किया. इसके अलावा पुरुष वर्ग की कबड्डी में भी हरियाणा की टीम ने UP को 35- 31 अंको से हराया. इसके अलावा Monday को लड़कियों के व्यक्तिगत मुकाबले करवाए जाएंगे. वही हरियाणा वूमेन लॉगेरी टीम ने अपने पहले मुकाबले में गोवा को 2-0 से और दूसरे मुकाबले में तमिलनाडु को 2-0 से हराया और अगले मैच में प्रवेश हासिल किया.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button