नेवी अफसर विनय नरवाल का सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल, परिवार वालों ने बताई सच्चाई
नई दिल्ली :- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स शाहरुख खान के मशहूर पोज में डांस करता नजर आ रहा है और एक महिला के साथ प्यार भरे पल साझा कर रहा है। साथ में बैकग्राउंड में पंजाबी गाना ‘मेरी ख्वाहिश तू’ भी चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी अफसर विनय नरवाल का है। हालांकि, इस दावे की सच्चाई कुछ और ही है। शहीद विनय नरवाल की बहन दृष्टि नरवाल ने खुद सामने आकर इन वीडियो का खंडन किया है। करनाल में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए दृष्टि ने स्पष्ट किया कि वायरल हो रहे डांस और कपल वीडियो उनके भाई विनय के नहीं हैं। उन्होंने अपील की कि मीडिया या सोशल मीडिया यूजर्स किसी भी कंटेंट को शेयर करने से पहले परिवार से पुष्टि करें, ताकि अफवाहें न फैलें और शहीद की गरिमा बनी रहे।
जांच में क्या सामने आया?
दरअसल, ये वीडियो नेवी अफसर विनय नरवाल के नहीं बल्कि यशिका शर्मा और आशीष नामक कपल के हैं।
यशिका शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर सामने आकर कहा,
“हम लोग जिंदा हैं। सुबह से परेशान हैं क्योंकि हमारे पास परिवार और जान-पहचान वालों के कॉल आ रहे हैं। लोग हमें RIP कह रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।”