NCERT ने इतिहास की पुस्तक मे किया बड़ा बदलाव, सिलेबस से हटाए गए मुगल साम्राज्य से जुड़े अध्याय
नई दिल्ली :- राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा बारहवीं के इतिहास के पाठ्यक्रम में कई प्रकार के बदलाव किए हैं. इन बदलावों के तहत मुगल साम्राज्य से जुड़े कुछ अध्याय को 12वीं कक्षा के सिलेबस से हटा दिया गया है. इस बदलाव के बाद सीबीएसई बोर्ड सहित यूपी समेत कुछ अन्य राज्य के बोर्ड के Syllabus में भी बदलाव किया गया. उन Board के सिलेबसों में ही बदलाव किया गया है, जो NCERT का अनुसरण करते हैं. NCERT ने 2023- 24 शैक्षणिक वर्ष के लिए यह पाठ्यक्रम पेश किया है.
इन कक्षाओं के पाठ्यक्रम में किया गया बदलाव
कई मीडिया Report से इस बारे में जानकारी मिली है कि एनसीईआरटी की तरफ से राजाओं और इतिहास, मुगल दरबार चैप्टर को इतिहास की किताब थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री पार्ट 2 से हटा दिया गया है. इसके साथ-साथ 12वीं कक्षा की नागरिक शास्त्र की किताब के पाठ्यक्रमों में भी कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं. एनसीआरटी ने विश्व राजनीति में अमेरिकी आधिपत्य और द कोल्ड वॉर एरा जैसे पाठ भी हटा दिए गए. इसके अलावा भी लोकप्रिय आंदोलनों का उदय और एकदलीय प्रभुत्व का युग विषय भी कक्षा 12वीं की स्वतंत्रता के बाद से भारतीय राजनीति पाठ्यपुस्तक से हटा दिए गए हैं.
10वीं और 11वीं कक्षा की पुस्तकों में किया गया संशोधन
NCRT ने कक्षा बारहवीं के साथ-साथ 10वीं और 11वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक में भी संशोधन किया है. कक्षा ग्यारहवीं की पाठ्यपुस्तक थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री से सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स, संस्कृतियों का टकराव और औद्योगिक क्रांति जैसे चैप्टर्स को हटा दिया गया है. इसी प्रकार कक्षा दसवीं की पाठ्यपुस्तक लोकतांत्रिक राजनीति टू से लोकतंत्र और विविधता, लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन लोकतंत्र की चुनौतियां आदि चेप्टरों को हटा दिया गया.
साल 2023- 24 के लिए किए गए बदलाव
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. एनसीईआरटी ने कक्षा बारहवीं के हिंदी विषय के पाठ्यक्रम में भी कई प्रकार के बड़े बदलाव किए हैं. साल 2023- 24 के लिए किए गए बदलाव में सीबीएसई 12वीं की हिंदी आरोह भाग -2 से भी कई टॉपिक्स को हटा दिया गया है.