Chanakya Niti: जिंदगी की ये 3 बातें कभी भी ना करे शेयर, वरना जीवन हो जाएगा तबाह
Chanakya Niti :- मौर्य साम्राज्य को स्थापित करने का श्रेय चाणक्य अथवा कौटिल्य को ही दिया जाता है. आचार्य चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य को मौर्य साम्राज्य स्थापित करने के लिए बहुत सहायता की थी. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र ( Chanakya Niti) में मनुष्य जीवन से संबंधित कई पहलुओं का वर्णन किया है. आचार्य चाणक्य की नीतियों का पालन करके कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को खुशहाल बना सकता है.
Chanakya Niti अपना कर बना सकते हैं अपना जीवन सुगम
आचार्य चाणक्य ने जीवन के हर पहलू के बारे में व्याख्या की है. आचार्य चाणक्य के द्वारा बताई गई बातों को अमल में लाकर आप अपने जीवन को सुगम बना सकते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपने अनुभवों का आकलन करते हुए पैसे, सेहत, बिजनेस, दांपत्य जीवन, जीवन में सफलता से जुड़े कई चीजों के बारे में बातें बताई है, जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है.
यह तीन बातें कभी ना करें साझा
इन चाणक्य नीतियों का पालन करके हम हमारे जीवन में आने वाली Problems से बच सकते हैं. आचार्य चाणक्य की तरफ से तीन ऐसी बातें बताई गई है जिसे हमें किसी को भी नहीं बताना चाहिए. आइए आज हम इसी बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
पत्नी से झगड़े की किसी से ना करें चर्चा
आचार्य चाणक्य के अनुसार, यदि आपकी पत्नी या आपके घर में किसी के साथ झगड़ा हुआ हो तो इस बात के बारे में दूसरों को ना बताएं. क्योंकि ऐसा करना समाज में आप की छवि को प्रभावित कर सकता है. साथ ही आपकी Married Life दूसरों के लिए हंसी ठिठोली का पात्र बन सकती है.
दूसरों से मिले धोखे का न करें जिक्र
आचार्य चाणक्य के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति ने आपको धोखा दिया हो तो भी इस बात का जिक्र दूसरों से न करें. क्योंकि जब आप उनसे अपनी बातें Share करते हैं तो उन्हें लगता है कि आप कमजोर दिमाग के हैं या फिर उदार है इसीलिए वह भी आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं.
किसी को न बताएं व्यापार में हुआ नुकसान
यदि आपको Business में नुकसान हो जाए तो भूलकर भी इस बारे में किसी से कोई भी बात साझा न करें. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके Competitors आपको कमजोर समझते हैं. इसका फायदा उठाकर वह आप पर वार भी कर सकते हैं. हो सकता है कि कोई भी आपके साथ Deal ना करें. इसलिए आचार्य चाणक्य का कहना है कि बिजनेस में हुए Loss तथा अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में किसी से भी चर्चा न करें.