जल्द जारी होंगे 100 और 200 रुपये के नए नोट, RBI करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
नई दिल्ली :- आरबीआई समय -समय पर जरूरत के हिसाब से नए नोट को प्रचलन में लाता है और गैर-जरूरी नोटों को प्रचलन से बाहर करने का अधिकार रखता है। अब आरबीआई जल्द ही 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। 100 और 200 के इन नए नोटों में आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आरबीआई (RBI Currency Rules) द्वारा जारी किए जाने वाले 100 और 200 के नए नोटों में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
क्यों जारी कर रहा RBI ये नए नोट
आरबीआई ने इन नए नोट (RBI Issue new note) को जारी करने के पीछे का कारण भी बताया है। आरबीआई का कहना है कि यह एक सामान्य प्रोसेस हैं, जिसमे नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी होते है। अब इन 100 और 200 के नए नोटों में नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा (Governor Sanjay Malhotra) के सिग्नेचर होंगे। आरबीआई का कहना है कि इन नए नोटों में महात्मा गांधी की नई सीरीज के मौजूदा 100 और 200 रुपये के नोटों के जैसा होगा। आरबीआई (Reserve bank of india) द्वारा जारी किए जाने वाले नए नोट नोट जल्द ही सर्कुलेशन में आने वाले है।
पुराने नोटों पर क्या होगा असर
पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास (former governor shaktikanta das) के बाद संजय मल्होत्रा ने बीते साल दिसंबर 2024 में आरबीआई के गवर्नर का पद संभाला है। आरबीआई का कहना है कि इससे पहले जारी किए गए सभी 100 और 200 रुपये (200 rupee new note) के बैंक नोट यानी जो नोट प्रचलन में चल रहे हैं, वो वैध मुद्रा रहेंगे और उनमे कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नए नोटों के सर्कुलेशन (circulation of new notes) का पुराने बैंक नोटों की वैलिडिटी पर कोई असर नहीं होगा। यानी की अभी किसी तरह की कोई नोटबंद नहीं की जा रही है। पुराने नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे।
जारी होंगे 50 रुपये के नए नोट
सिर्फ 100 और 200 रुपये (RBI issues 100 rupee note) के नोट ही नहीं आरबीआई ने 50 रुपये के नए नोट (new 50 rupee note) को जारी करने का भी ऐलान किया गया है। 50 रुपये के इस नए नोट पर संजय मल्होत्रा के साइन होंगे। आरबीआई का कहना है कि 50 रुपये के इन नए नोट पर भी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) सीरीज के डिजाइन ही मौजुद होंगे। आरबीआई (RBI) ने यह भी स्पष्टीकरण दिया है कि पहले से जारी सभी 50 रुपये के नोट (50 rupee new note updates) लीगल टेंडर और वैध बने रहेंगे और उनको प्रचलन से बाहर नहीं किया जाएगा। आरबीआई द्वारा जो नए नोट जारी किए जाएंगे, उनमे नए गवर्नर मल्होत्रा के सिग्नेचर होंगे और बाकी कोई बदलाव नहीं आएगा।