फतेहाबाद न्यूज़

हरियाणा शिक्षा विभाग का नया फरमान, अब सरकारी स्कूलो में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए घरों में जाएंगे गुरूजी

फतेहाबाद :- हरियाणा सरकार फिलहाल शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दे रही हैं. बच्चों की शिक्षा को पहले की अपेक्षा बेहतर बनाने के लिए सरकार नई- नई Scheme भी रही है. पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी घट गई है. क्योंकि अधिकतर बच्चे Private स्कूलों की तरफ रुख कर हैं जबकि कुछ विद्यार्थी School आना ही छोड़ गए. जिस कारण पहली कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या जीरो पर पहुंच गई है. सरकार इसी प्रयास में लगी है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली कक्षा के बच्चों की संख्या बढ़ाई जाए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

teacher

नया शैक्षणिक सत्र जल्द शुरू 

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी स्कूलों के अध्यापको को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 1 April 2023 से शिक्षा का नया सत्र प्रारंभ हो जाएगा, इस नए सत्र में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि की जानी चाहिए. वैसे तो सरकार ने छोटे बच्चों को विभिन्न सुविधाएं जैसे बच्चों को किताबें, वर्दी निशुल्क उपलब्ध करवा रही है. इसके बावजूद भी बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने नहीं आ रहे है. बता दे कि वर्ष 2021-22 में पहली कक्षा के बच्चों की संख्या 5200 जोकि वर्ष 2022- 23 में घटकर 4745 रह गई. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

सरकारी स्कूलों में बढ़ाए बच्चों की संख्या 

सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार अध्यापकों ने अपनी तरफ से प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के प्रयास करने शुरू कर दिए. बच्चों के दाखिले के लिए ई-रिक्शा द्वारा मनियादी करवाई जा रही है, और पुरे गांव में पंपलेट बटवाए जा रहे है. जबकि अध्यापक स्वयं घर- घर जाकर बच्चों के अभिभावकों से बातचीत कर रहे हैं. अध्यापकों के लिए प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है. इसके अलावा अध्यापकों को बच्चों का दाखिला भी Online करना होगा, ताकि पता चल सके इस शैक्षणिक सत्र के दौरान कितने विद्यार्थी नए आए हैं. अबकी बार इस शैक्षणिक सत्र के बच्चों की किताबे भी School में पहुंच गई है.

 2022-23 में बच्चों की संख्या

 कक्षा             संख्या

  •  पहली:          4745
  • दूसरी:          10350
  • तीसरी:         10250
  • चौथी :          10152
  • पांचवी:         10642
  • छठी :           11015
  • 7वीं :            10691
  • 8वीं:             9834
  • 9वी:             10952
  • 10वीं:           8025
  • 11वीं:           7510
  • 12वीं:           7806

अध्यापक स्वयं जाकर बच्चों के पेरेंट्स से करें बात 

फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को आदेश जारी किए है. उन्होंने कहा कि पहली कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाएं और जो बच्चे बीच में Drop Out कर चुके हैं, उनके Parents से बातचीत करें और उनका वापस स्कूलों में दाखिला करवाए.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button