New Delhi News: दिल्ली NCR के इस शहर को जल्द मिलेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, दिल्ली स्टेशन पर जाने का झंझट होगा खत्म
नई दिल्ली, New Delhi News :- यदि आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसके अनुसार आपको दिल्ली- एनसीआर मे पहले से बेहतर रेल सुविधा मिलने वाली है. जानकारी देते हुए बताया गया कि एनसीआर के शहरों में रहने वाले लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली जाने में काफी समय लगता है. वही स्टेशन तक पहुंचने में कई घंटे लग जाते है, कई बार तो जाम में उनका काफी समय भी बर्बाद हो जाता है.
इन शहरों के लोगों को मिलेंगी पहले से बेहतर रेल सुविधाएं
भारतीय रेलवे एनसीआर के चार शहरों को राहत देने जा रहा है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इन शहरों में रहने वाले लोगों को बॉर्डर पर ट्राई रिडेवलप किया जा रहे एक स्टेशन से ही ट्रेन पकड़ने का विकल्प मिलने वाला है. भारतीय रेल मंत्रालय की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि नई दिल्ली के बाद दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन एनसीआर के गाजियाबाद स्टेशन के रूप में रिडेवलपमेंट किया जा रहा है. स्टेशन के निर्माण का कार्य भी काफी जोरों से किया जा रहा है. दिल्ली हावड़ा लाइन पर पड़ने वाला यह स्टेशन इसलिए भी खास है क्योंकि यहां से हर दिन 400 ट्रेन गुजरती है.
इस प्रकार किया जाएगा कार्य
भारतीय रेलवे गाजियाबाद और आसपास के लोगों को सुविधा देने के लिए इस स्टेशन को रिडेवलप करने का कार्य कर रही है. एनसीआर में उत्तर प्रदेश के चार शहर गाजियाबाद, ट्रांस हिंडन, ग्रेटर नोएडा और नोएडा दिल्ली से जुड़े हुए हैं. इन शहरों में अधिकतर लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली ही सफर करना पड़ता है. अभी तक गाजियाबाद स्टेशन में सुविधाओं का अभाव है, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. स्टेशन बनने के बाद दिल्ली से ट्रेन पकड़ने वालों को भी भारी ट्रैफिक से छुटकारा मिल जाएगा और उनको पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.