हरियाणा में नए फोरलेन हाईवे को मिली मंजूरी, इन गांवों को मिलेगा सीधा फायदा
चंडीगढ़ :- हरियाणा की सैनी सरकार हर दिन लोगों के लिए नए काम कर रही है। अब सरकार ने पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिलों में एक नई चौड़ी सड़क (फोरलेन) बनाने का फैसला किया है। यह सड़क होडल-नूंह-तावडू-बिलासपुर तक बनेगी और इसकी लंबाई 71 किलोमीटर होगी। इस सड़क को बनाने में करीब 600 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
क्या फायदा होगा?
इस सड़क के बनने से लोगों को जल्दी और आराम से यात्रा करने में मदद मिलेगी। सामान लाने-ले जाने में भी आसानी होगी। आसपास के गांवों के लोगों का सफर छोटा और आरामदायक हो जाएगा।
कौन-कौन से गांवों को मिलेगा फायदा?
बिलासपुर, बावला, भजलाका, बिवान, छारोदा, फतेहपुर, गोवारका, गुढ़ी, हुसैनपुर, जयसिंहपुर, झामुवास, कलिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरी, सतपुतियाका, सिलखो, सोंख, तेजपुर, उजिना, बहिन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट और सौंदहद जैसे गांवों को इस सड़क से बड़ा फायदा होगा।
नई सड़क बनने से गाँवों का विकास भी तेजी से होगा और लोगों का समय भी बचेगा।