हरियाणा के इन जिलों में बनने जा रहा है नया फोरलेन हाईवे, 3 जिलों में बूम होंगे जमीनों के रेट
चंडीगढ़ :- अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है। हरियाणा सरकार भाजपा सरकार के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य कर रही है, अब हरियाणा के पलवल- नूह और गुरुग्राम जिलों में 71 किलोमीटर तक फोरलेन होडल- नूहू -पटौदी- पाटोदा रोड को मंजूरी मिल चुकी है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
616 करोड रुपए होंगे खर्च
जानकारी देते हुए बताया गया कि इस नए रोड पर सरकार की तरफ से तकरीबन 616 करोड रुपए खर्च किए जा सकते हैं। इसका फायदा आसपास के रहने वाले लोगों को भी मिलने वाला है, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वित्त मंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया। इस बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टेंडर अपवर्तन प्रक्रिया में बदलाव करने के भी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए।
जमीन की कीमतों में वृद्धि
ऑनलाइन बोली प्रक्रिया में कुछ जरूरी बदलाव किए गए, जिससे टेंडर केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दिए जाएंगे। इसके बाद ठेकेदारों को प्रोजेक्ट छोड़ने के लिए अयोग्य घोषित किए जाने से विकास परियोजनाओं में होने वाली देरी को भी काम किया जाएगा। इसमें प्रोजेक्ट में मंजूरी से आसपास के गांव को भी फायदा होने वाला है, वहां पर जमीन की कीमतों में वृद्धि होगी।
नुहू से कनेक्टिविटी में सुधार
इन गांवों में बिलासपुर बावला भजलाका, बिवान, चरोदा, फतेहपुर, गोवरका, गुढ़ी, हुसैनपुर, जयसिंहपुर, झामुवास, कालिंजर, नूरपुर, पल्ला, रायपुरिया, सतपुतियाका, सिलखो, सोंख, तेजपुर, उजिना, बहीन, भीमसिका, कोट, मलाई, नांगलजट, सौंदहद आदि बड़े बड़े गांव शामिल हैं। जानकारी देते हुए बताया गया कि यह परियोजना चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों दिल्ली- मथुरा- आगरा- दिल्ली- मुंबई -एक्सप्रेसवे गुरुग्राम नुहू से कनेक्टिविटी में सुधार करने जा रही है