गुरुग्राम की आम जनता को नई सौगात, अब दिल्ली- जयपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रैन का होगा ठहराव
गुरुग्राम :- केंद्र सरकार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का संचालन, उनके ठहराव जैसे कार्य करती रहती है. Railway की तरफ से गुरुग्राम और रेवाड़ी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. Delhi- जयपुर के बीच होने वाली वंदे भारत ट्रेन का गुरुग्राम और रेवाड़ी जिले में ठहराव न होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसी समस्या को लेकर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और वंदे भारत Train का गुरुग्राम और रेवाड़ी में ठहराव करन की बात रखी.
स्टेशन के अपग्रेडेशन की मांग रखी रेल मंत्री के सामने
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने Rail मंत्री अश्विनी वैष्णव को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा का गुरुग्राम जिला साइबर सिटी के रूप में विश्व विख्यात शहर है. यहां पर कई बड़ी- बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई है, वहीं World की कई कंपनिया कॉर्पोरेट कार्यालय में कार्यरत है. यहां पर बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां विकसित होने के कारण प्रतिनिधि किसी ने किसी काम के सिलसिले में देश के विभिन्न स्थानों पर आते- जाते रहते हैं, इसलिए अगर वंदे भारत Train का ठहराव इस स्टेशन पर हो जाता है, तो इससे हजारों- लाखों यात्रियों को फायदा होगा.
पीतल नगरी रेवाड़ी से करते हैं हजारों यात्री यात्रा
इसके अलावा राव इंद्रजीत सिंह ने रेल मंत्री के सामने Gurugram रेलवे Station के विषय में भी चर्चा करते हुए जल्द से जल्द गुरुग्राम रेलवे Station के अपग्रेडेशन का कार्य शुरू करने की माँग रखी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीतल नगरी रेवाड़ी हरियाणा का सबसे प्राचीन रेलवे जंक्शन है, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से राजस्थान को जोड़ने के लिए चारों दिशाओं में रेल का संचालन किया जाता है. साथ ही यह जयपुर मंडल में सबसे अधिक राजस्व देने वाला Station भी है. ऐसे में गुरुग्राम के साथ- साथ रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होना चाहिए.
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा ट्रैन का ठहराव
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा उठाई गई इस मांग पर रेलवे मंत्री ने बोलते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा उठाई जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम Railway स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव किया जाएगा जबकि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी Vande भारत ट्रेन के ठहराव का निर्णय जल्द ही किया जाएगा. इन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होने से दिल्ली और राजस्थान जाने वाले हजारों लाखों यात्रियो को इसका लाभ मिलेगा.