जींदवासियो को नई सौगात, डिपो में शामिल हुई हरियाणा रोडवेज की 10 नई बसें
जींद :- अब धीरे-धीरे जींद डिपो का बेड़ा पहले से ज्यादा मजबूत हो रहा है. बता दे कि कल रविवार को जींद डिपो को 10 नई बसें मिल गई. जिनमें से 9 बसें शनिवार रात को ही डिपो में पहुंच गई थी. आज एक और बस Jind डिपो को मिलने वाली है. जितनी भी नई बसें जींद डिपो को मिली है, आज से उन सभी बसों को रूटों पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बता दें कि फिलहाल नई बसों को दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकूला जैसे लंबे रूटों पर चलाया जाएगा. इन Routes पर चल रही बसों को लोकल रूटों पर उतारा जाएगा.
जींद डिपो को मिली 10 नई बसें
जून महीने तक जींद डिपो में 120 New Buses शामिल हो जाएंगी, जिससे यात्रियों को परिवहन की काफी बेहतर सुविधा मिलेगी. मौजूदा समय में बसों की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जींद डिपो के पास मौजूदा समय में 100 से भी कम बसे हैं. इसी वजह से बसों की कमी बनी रहती है. ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बस सेवा उपलब्ध ही नहीं हो पा रही है, हालांकि जब बस डिपो के पास बसे थी, तो जींद से हरिद्वार, श्री गंगानगर, जयपुर, जालंधर, पटियाला, लुधियाना, पलवल,मथुरा तक बसें चलती थी, परंतु अब इनमें से अधिकतर रूट बंद पड़े हैं.
अब यात्रियों को नहीं करना होगा परेशानियों का सामना
बसों की कमी की वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, सबसे ज्यादा परेशानी तो ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है. रोहतक- भिवानी जैसे रूटों पर यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है, परंतु यहां पर बसों की संख्या काफी कम है. haryana सरकार की तरफ से करीब 1000 बसों की खरीद टाटा कंपनी से की जानी है, जिनमें से जींद डिपो को 85 बसें मिलनी है. 85 में से 10 बसें डिपो को मिल चुकी है, बाकी बसें भी जून के महीने तक डिपो को मिल जाएगी. इसके अलावा 35 बसें HREC (हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) गुरुग्राम में तैयार की जा रही है, जो धीरे-धीरे डिपो तक पहुंच जाएगी. यानी कि कुल मिलाकर कह सकते हैं कि जींद डिपो को 120 बसे जून महीने तक मिलने की पूरी- पूरी उम्मीद है.
जून महीने तक जींद डिपो के पास हो जाएंगी 200 बसें
उसके बाद बसों की संख्या 200 के करीब पहुंच जाएगी, जिससे यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी. सभी रूटों पर बसों को नियमित रूप से चलाया जा सकेगा. रोडवेज की जो नई बसें डिपो को मिली है, उनमें कुछ बदलाव किया गया है. सबसे आखरी की सीट थोड़ी चौड़ी और आरामदायक लग्जरी टाइप की बनाई गई है, ताकि नाइट स्टे के दौरान चालक बस में ही सो सके. कई अन्य प्रकार की सुविधाए भी नई बसों में यात्रियों को मिलने वाली है. पुरानी बसों में चालक के साइड में केवल परिचालक की एक सीट होती थी, परन्तु नई बसों में यहां 2 सीट दी गई है.